Valentine''s Day: विक्की ने लेडी लव को दिए गुलाब, कैटरीना ने भी हार्ट-शेप्ड मैकरून्स खिला बना दिया पति का दिन
Saturday, Feb 15, 2025-11:18 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_11_10_105742398katrinavicky.jpg)
Valentine's Day: विक्की ने लेडी लव को दिए गुलाब, कैटरीना ने भी हार्ट-शेप्ड मैकरून्स खिला बना दिया पति का दिन
मुंबई: 14 फरवरी 2025 को पूरी दुनिया ने वैलेंटाइन डे मनाया गया। इस दिन पर बाॅलीवुड स्टार्स ने भी अपने पार्टनर्स पर प्यार लुटाया। बाॅलीवुड के प्यारे कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने भी इस खास दिन को मनाया। कैटरीना ने विक्की के दिल छू लेने वाले सरप्राइज़ की एक प्यारी झलक साझा की।
विक्की ने खूबसूरत फूलों के साथ अपनी लेडी लव को स्पेशल फील कराया। उनका यह रोमांटिक अंदाज देखकर बस यही कहने का दिल करता है कि काश, हर किसी को ऐसा ही प्यार नसीब हो!
तस्वीर में कैटरीना व्हाइट टी-शर्ट में कूल नजर आ रही हैं। ओपन हेयर्स और नो मेकअप में कैटरीना खूबसूरत लग रही हैं। उनके पास ही लाल गुलाबों का एक खूबसूरत गुलदस्ता रखा था, जिसे देखकर यह साफ था कि यह उन्हें विक्की ने दिया है।
विक्की को भी कैटरीना से मिला खास तोहफा
कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें एक प्लेट में चार हार्ट-शेप्ड मैकरून्स रखे हुए नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर उनकी बालकनी में ली गई थी क्योंकि बैकग्राउंड में खूबसूरत सनसेट नजर आ रहा था। उनकी इस पोस्ट ने वैलेंटाइन डे के रोमांटिक और स्वीट वाइब्स को और भी खास बना दिया।