''बार-बार प्यार में पड़ना है..वेलेंटाइन डे पर पति कुणाल के नाम सोहा का प्यार भरा पोस्ट, कैमरे के सामने लिपलॉक करता दिखा कपल

Friday, Feb 14, 2025-04:06 PM (IST)

मुंबई. सोहा अली खान और कुणाल खेमू बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल कपल्स में से एक है। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इज़हार करते रहते हैं और इस बार वेलेंटाइन डे पर उन्होंने अपनी रोमांटिक तस्वीर के जरिए एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार को और भी खास बना दिया। वेलेंटाइन पर सोहा ने अपने पति संग एक प्यारी सी फोटो शेयर की, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

 


वैलेंटाइन डे पर सोहा अली खान ने अपने पति कुणाल के साथ एक खास फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें दोनों कैमरे के सामने लिपलॉक करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "यहां बार-बार प्यार में पड़ना है (आदर्श रूप से एक ही व्यक्ति के साथ)।" उनके इस कैप्शन ने तस्वीर को और भी खास बना दिया। सोहा और कुणाल की केमिस्ट्री ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया। फैंस ने इस प्यारी तस्वीर को खूब लाइक कर रहे हैं।
  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Soha (@sakpataudi)

बता दें, सोहा और कुणाल की शादी 2015 में हुई थी। इन दोनों की पहली मुलाकात साल 2009 में एक शूटिंग के दौरान हुई थी, और उसी समय से उनका रिश्ता पनपने लगा। अब ये खूबसूरत कपल एक बेटी के पेरेंट्स बन चुके हैं, जिसका नाम 'इनाया खेमू' है। 

 

सोहा अली खान का फिल्मी करियर

सोहा अली खान बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की बेटी और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की छोटी बहन हैं। हालांकि, वह अपने भाई और मां की तरह बॉलीवुड में बहुत बड़ा स्टारडम हासिल नहीं कर पाई हैं, लेकिन उन्होंने 'दिल मांगे मोर', 'रंग दे बसंती', 'तुम मिले' जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News