Valentine''s Day पर प्रतीक बब्बर ने लेडी लव संग लिए फेरे: दिवंगत मां के घर शादी कर हुए इमोशनल, लिपलॉक कर दुल्हन पर लुटाया प्यार

Saturday, Feb 15, 2025-10:50 AM (IST)

मुंबई:  दिग्गज एक्टर राज बब्बर और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे और बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर दूसरी बार दूल्हा बन गए हैं।  प्रतीक बब्बर ने  वैलेंटाइन डे यानि 14 फरवरी को अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी संग सात फेरे लिए। कपल शादी में रॉयल लुक में नजर आया।प्रतीक ने शादी की तस्वीरें अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं जिसमें दोनों शादी की रस्में निभाते हुए नजर आए नीचे देखिए तस्वीरें

PunjabKesari

लुक की बात करें तो दुल्हन और दूल्हे ने अपने बड़े दिन के लिए डिजाइनर तरुण तहिलियानी के हाथों बने हाथीदांत के परिधान चुने। इस जोड़े में वह काफी सुंदर लग रही है।

PunjabKesari

प्रतीक बब्बर ने अपनी दिवंगत मां और फेमस एक्ट्रेस  स्मिता पाटिल के बांद्रा में स्थित घर पर सात फेरे लिए। यही वजह है कि प्रतीक मंडप की एक तस्वीर में बेहद इमोशनल होते हुए भी दिखाई दिए।इस दौरान प्रिया उन्हें प्यार से संभालती दिखी।  

PunjabKesari

 

इस तस्वीर में जोड़ा एक-दूसरे को किस करते हुए और हाथ पकड़े हुए दिख रहा है।

PunjabKesari

तस्वीर में प्रतीक अपनी दुल्हन के गले में मंगलसूत्र बांधते हुए नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

एक अन्य तस्वीर में वे एक-दूसरे को गले लगाते हुए दिख रहे हैं। इन प्यारी तस्वीरों को शेयर करते हुए कपल ने एक कोलाज पोस्ट में लिखा-'हर जन्म में तुमसे शादी करूंगा #priyaKAprateik,'साथ में अनंतता का इमोजी भी था. नीचे पोस्ट देखें!

PunjabKesari

बता दें कि ये कपल एक दूसरे के साथ पिछले चार साल से ज्यादा समय तक साथ रहने के बाद ही अपने प्यार को शादी का अंजाम दिया है। प्रतीक बब्बर और प्रिय बैनर्जी ने दो साल पहले वैलेंटाइन डे 2023 पर अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल किया था। अब वे ठीक दो साल बाद शादीशुदा हैं। 


 

 

 

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News