'कौशल' परिवार में गूंजी बच्चे की किलकारीः पापा बने विक्की कौशल, पत्नी कैटरीना कैफ ने दिया प्यारे से बेटे को जन्म

Friday, Nov 07, 2025-11:50 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के पावर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर नन्हें बच्चे की किलकारी गूंज गई हैं। कैटरीना पति विक्की के बच्चे का मां बन गई हैं। उन्होंने अपने पहले बच्चे के तौर पर एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। यह गुड न्यूज विक्की कौशल ने खुद शुक्रवार, 7 नवंबर को सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है।


विक्की कौशल ने पत्नी कैटरीना कैफ के साथ हाल ही में इंस्टाग्राम पर साझा पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा है-"हमारी खुशियों की सौगात आ गई है। अपार प्रेम और कृतज्ञता के साथ, हम अपने नन्हे मेहमान का स्वागत करते हैं।" पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'धन्य'

PunjabKesari


जैसे ही विक्की का ये पोस्ट इंस्टाग्राम पर आया तो मिनटों में इंटरनेट पर वायरल हो गया। कमेंट सेक्शन पर फैंस और सेलिब्रेटिज के कमेंट की बौछार लग गई है।

कैटरीना-विक्की ने की थी प्रेग्नेंसी की घोषणा
बता दें, कैटरीना कैफ-विक्की कौशल ने 23 सितंबर को सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी कीघोषणा करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी और लिखा था: "खुशी और कृतज्ञता से भरे दिलों के साथ अपने जीवन के सबसे अच्छे अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं।"  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News