कैटरीना कैफ ने बाजू पर गुदवाया पति विक्की कौशल के नाम का टैटू!

Tuesday, Mar 11, 2025-12:46 PM (IST)

मुंबई: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल इंडस्ट्री के प्यारे कपल्स में से एक हैं। पल ने वक्त के साथ जिस तरह से मीडिया और फैंस के साथ अपना खास रिश्ता कायम किया है उसकी लोग दाद देते हैं।  हाल ही में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपने एक करीबी दोस्त की शादी में पहुंचे थे जहां से इनकी वीडियोज और फोटोज काफी वायरल हुई थीं।

PunjabKesari

इस फंक्शन के एक वीडियो में कैटरीना कैफ के हाथ पर विक्की कौशल के नाम का पहला अक्षर लिखा दिखाई दे रहा है। इसके बाद से ही लोगों ने कहना शुरु कर दिया कि कैटरीना ने अपने हाथ की बाजू पर विक्की का नाम गुदवा लिया है लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और ही है।

PunjabKesari

दरअसल, कैटरीना कैफ ने अपने हाथ की बाजू पर विक्की कौशल का नाम नहीं गुदवाया है। कैटरीना जिस फंक्शन में गई थीं वहां उन्होंने मेहंदी लगवाने की जगह अपने दाहिने हाथ की बाजू पर विक्की कौशल के नाम का पहला अक्षर लिखवा लिया जिसे लोग टैटू मान रहे हैं वो असल में मेहंदी है। अब हम सब ये तो जानते ही हैं कि कैटरीना कैफ पति विक्की कौशल के स्पेशल फील कराने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देती हैं। ऐसे में उन्होंने मेहंदी से विक्की और अपने नाम का पहला अक्षर बाजू पर लिखवा लिया। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Moxioindia (@moxioindia)

काम की बात करें तो विक्की कौशल की छावा बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ के पार पहुंच गई है। वहीं कैटरीना ने अभी तक कोई नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट नहीं की है। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News