कैफे के बाहर एक्स खान बहुओं की दोस्ताना मुलाकात, एक दूसरे से गले मिल गपशप करती दिखीं मलाइका-सीमा

Wednesday, Aug 06, 2025-04:34 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की ग्लैमर दुनिया में रिश्ते जितनी जल्दी बनते हैं, उतनी ही तेजी से टूट भी जाते हैं। खान परिवार की बात करें तो उनके दो बेटे अरबाज खान और सोहेल खान की शादीशुदा ज़िंदगी भी लंबे समय तक टिक नहीं पाई। पहले अरबाज और मलाइका अरोड़ा का तलाक हुआ और फिर कुछ साल बाद सोहेल खान और सीमा सजदेह ने भी अपने रास्ते अलग कर लिए। हाल ही में एक दिलचस्प नज़ारा तब देखने को मिला जब मलाइका अरोड़ा और सीमा सजदेह एक कैफे में एक साथ देखी गईं। आमतौर पर दोनों को एक साथ पब्लिक में बहुत कम देखा जाता है, लेकिन इस बार उन्होंने न सिर्फ मुलाकात की, बल्कि खुलकर गपशप भी की और कैमरों के सामने खूब पोज भी दिए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

खान फैमिली की एक्स देवरानी-जेठानी जुहू के एक कैफे के बाहर स्पॉट हुईं, जहां दोनों का स्टाइलिश अंदाज़ देखने को मिला। बाहर मौजूद पैपराजी को देखकर उन्होंने कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए पोज दिए। दोनों की यह दोस्ताना मुलाकात सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।

PunjabKesari


लुक की बात करें तो मलाइका अरोड़ा हमेशा की तरह फैशन में सबसे आगे रहीं। उन्होंने एक फुल डेनिम लुक कैरी किया। डेनिम जैकेट के साथ डेनिम पैंट्स। उनका हेयरस्टाइल और ओवरऑल अपीयरेंस बेहद ट्रेंडी लगा।

PunjabKesari

 

वहीं सीमा सजदेह ने सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक चुना। उन्होंने डेनिम जींस के साथ व्हाइट टॉप पहना और व्हाइट स्लिपर्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया। उनका कैज़ुअल अंदाज़ भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

PunjabKesari

इस दौरान दोनों  एक्स खान बहुओं को आपस में गले मिलते हुए और गर्मजोशी से बातें करते हुए देखा गया।

रिश्तों की बात 
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का तलाक साल 2017 में हुआ था। दोनों का एक बेटा भी है। तलाक के बाद मलाइका अपनी निजी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं, जबकि अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान संग दोबारा शादी कर ली है और जल्द ही पिता बनने वाले हैं।

PunjabKesari

 

दूसरी ओर, सोहेल खान और सीमा सजदेह ने 24 साल की शादी के बाद साल 2022 में अलग होने का फैसला लिया। दोनों के बीच अब भी अच्छे संबंध हैं और वे अपने बच्चों की परवरिश में सहयोग करते रहते हैं।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News