Veer Pahariya के नाम हुआ Tara Sutaria का दिल! एक्टर संग कंफर्म किया रिश्ता

Friday, Aug 01, 2025-12:28 PM (IST)

 

मुंबई: एक्ट्रेस तारा सुतारिया का नाम लंबे समय से एक्टर वीर पहाड़िया संग जुड़ रहा है। दोनों को पिछले काफी समय से एक साथ स्पॉट किया जा रहा था पर उन्होंने अपने रिलेशनशिप पर कुछ नहीं कहा। लेकिन अब तारा सुतारिया ने वीर पहाड़िया संग अपना रिलेशनशिप कन्फर्म कर दिया है। जी हां, एक पॉडकास्ट में रिलेशनशिप पर पूछे गए सवाल को सुनकर तारा सुतारिया शरमा गईं।

PunjabKesari

 

रणवीर अल्लाहबादिया ने पॉडकास्ट में तारा से  जब उनका रिलेशनशिप स्टेटस पूछा गया तो वह शरमा गईं। तारा ने वैसे तो कहीं भी वीर पहाड़िया का नाम नहीं लिया पर उनके और एक्ट्रेस के एक साथ अपीयरेंस की झलक जरूर दिखाई गई। उन्हें देख तारा सुतारिया के एक्सप्रेशन से साफ झलक रहा था कि वह वीर के साथ रिश्ते में हैं। तारा सुतारिया बोलीं- 'मैं अभी बहुत खुश हूं। खुशी से फूली नहीं समा रही हूं।'

PunjabKesari

 जब उनसे पूछा गया कि क्या वह और उनके पार्टनर कभी साथ में चांद को देखते हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा- 'हां, यह वाकई एक मजेदार अनुभव है। चौदहवीं के चांद जैसा एहसास।'

PunjabKesari
तारा सुतारिया शादी के बारे में बोलीं- 'मैं इस मामले में लकी हूं, क्योंकि अगर मुझे प्यार से उतना प्यार नहीं होता जितना मुझे है और था, और हमेशा रहेगा, तो मेरा मतलब है, जो भी इसे उतना ही प्यार करता है जितना मुझे है, वह एक अच्छा पार्टनर होगा क्योंकि आप इसे सबसे ऊपर रखते हैं। मेरे लिए यह सबसे महत्वपूर्ण बात है।'

 

तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के रिलेशनशिप की खबरें पिछले काफी समय से आ रही हैं। कुछ समय पहले जब तारा सुतारिया ने एक फैशन शो में रैंपवॉक के वक्त वीर पहाड़िया को फ्लाइंग किस किया था जिसका वीडियो तुरंत ही वायरल हो गया था।

PunjabKesari

तारा सुतारिया पहले आदर जैन को डेट कर रही थीं, और दोनों ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल भी कर दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी शादी भी होने वाली थी, पर आदर जैन ने तारा सुतारिया से ब्रेकअप कर लिया था। आदर जैन अलेखा आडवाणी से शादी कर ली थी। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News