''छावा'' का ट्रेलर देख विक्की कौशल पर पत्नी कैटरीना को हुआ प्राउड, भाई और साली ने भी यूं दी प्रतिक्रिया

Thursday, Jan 23, 2025-04:40 PM (IST)

मुंबई. एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'छावा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। ट्रेलर में विक्की कौशल के किरदार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं, जब एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने पति विक्की की फिल्म का ट्रेलर देखा तो वो उनकी तारीफ किए बिना रह नहीं पाईं। एक्ट्रेस के अलावा विक्की के भाई और साली ने भी छावा के ट्रेलर पर रिएक्ट किया है।

   PunjabKesari


कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए विक्की कौशल की फिल्म के ट्रेलर पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'ये फायर है।' 
कैटरीना की बहन ईसाबेल ने भी फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट दिखाई और कैप्शन में लिखा- 'पता नहीं हम 3 हफ्ते और कैसे इंतजार करेंगे। जस्ट, टू... टू गुड।' 

PunjabKesari


दूसरी तरफ विक्की के भाई सनी कौशल ने लिखा- 'गूज बम्प्स के 3 मिनट... ये एपिक होने वाली है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

  
बता दें, फि्लम छावा में विक्की कौशल छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के किरदार में नजर आने वाले हैं, वहीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसुबाई भोसले के रोल में दिखाई देंगी। ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News