फिल्म ''मेरी क्रिसमस'' की तैयारियों में जुटीं Katrina Kaif, शेयर की तस्वीरें

Monday, Jul 25, 2022-04:31 PM (IST)

नई दिल्ली। मालदीव में एक ड्रिमी वेकेशन और जन्मदिन समारोह से लौटने के बाद, कैटरीना कैफ निर्देशक श्रीराम राघवन और सह-कलाकार विजय सेतुपति के साथ आगामी फिल्म, मेरी क्रिसमस के लिए रिहर्सल के साथ सीधे काम में लग गई है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

 

कैटरीना कैफ ने लिखा"वर्क इन प्रोग्रेस"  कैटरीना जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में विक्की कौशल से शादी के कुछ ही दिनों बाद फिल्म साइन करने की घोषणा की थी। मेरी क्रिसमस का निर्माण रमेश तौरानी के टिप्स इंडस्ट्रीज ने माचिस पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया है। 


Content Writer

Deepender Thakur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News