कैटरीना, माधुरी, श्रीदेवी ने शरवरी को डांस के प्रति बनाया दीवाना

Thursday, Sep 05, 2024-01:30 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। गॉर्जियस बॉलीवुड स्टार शरवरी ने साल 2024 में बॉलीवुड पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है। उन्होंने साल की शुरुआत में 'मुंजा' फिल्म के साथ 100 करोड़ का ब्लॉकबस्टर दिया, जिसमें उनका डांस नंबर 'तरस' साल के सबसे बड़े म्यूजिकल सेंसेशन्स में से एक बन गया।

इसके बाद उन्होंने 'महाराज' के साथ एक ग्लोबल स्ट्रीमिंग हिट दी और फिर 'वेदा' में उनकी शानदार अभिनय के लिए सर्वसम्मति से प्रशंसा मिली। अब उन्होंने बड़े एक्शन एंटरटेनर 'अल्फा' को साइन किया है, जो कि YRF स्पाई यूनिवर्स फिल्म है, जिसमें वे सुपरस्टार आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी।

शरवरी बहुमुखी प्रतिभा और समर्पण के लिए जानी जाती हैं, और उनका डांस के प्रति जुनून उतना ही गहरा है जितना कि उनका सिनेमा के प्रति प्रेम। 'तरस' में उनके शानदार प्रदर्शन ने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। इतने बड़े डांस नंबर को करियर के शुरुआत में ही हासिल करना वास्तव में काबिले तारीफ है।

शरवरी का डांस के साथ सफर कैमरे के रोल होने से बहुत पहले शुरू हो गया था। इस बारे में बात करते हुए शर्वरी ने कहा, “जैसे ही संगीत शुरू होता है, मैं तुरंत नाचने लगती हूं। यह मेरा स्वभाव है, जो बचपन से ही रहा है। बड़े होते हुए, मैं एक सुपर फिल्मी बच्ची बन गई थी और खुद को एक बॉलीवुड हीरोइन के रूप में कल्पना करती थी, जो शिफॉन साड़ी पहनकर सरसों के खेतों में दौड़ते हुए और हिंदी फिल्मों के खूबसूरत गानों पर नाचते हुए नजर आती थी।”

शरवरी ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि मैंने खुद के लिए इस पेशे को चुना और निश्चित रूप से 'तरस' जैसे बड़े डांस सॉन्ग को हासिल करने का सपना देखा। जब मेरे निर्माता दिनेश विजन सर ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे इस डांस सॉन्ग के लिए चुना, तो मैं बहुत रोमांचित हुई। मैंने 'तरस' की शूटिंग के दौरान अपना सब कुछ दिया। यह इंडस्ट्री को दिखाने का एक मौका था कि मैं अच्छे से डांस कर सकती हूं, और इसमें मैंने कोई कसर नहीं छोड़ी है।”

शरवरी के समर्पण की झलक 'तरस' गाने में साफ नजर आती है। इस पर बात करते हुए और प्रतिक्रिया के बारे में शर्वरी ने कहा, “मैंने रोज़ाना स्टेप्स का अभ्यास किया और मुझे खुशी है कि लोगों को जो उन्होंने देखा वो पसंद आया। जब मैंने थिएटर्स में लोगों को मेरे गाने पर नाचते हुए देखा, तो यह मेरे लिए एक बड़ी बात थी। मैं उम्मीद करती हूं कि मैं अपनी एक्टिंग, डांसिंग, मेहनत और पेशे के प्रति समर्पण के साथ लोगों का मनोरंजन करती रहूं। मुझे बॉलीवुड की उन अग्रणी महिलाओं से बहुत प्रेरणा मिलती है जिन्होंने अपने डांस से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन, श्रीदेवी, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, कटरीना कैफ ने एक ऐसी विरासत छोड़ी है जिससे मुझे लगातार प्रेरणा मिलती रहती है।”


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News