स्टाइलिश लुक में पति Jeremy Parisi संग आउटिंग पर निकलीं केली ब्रूक, डाॅग के साथ मस्ती करती दिखी हसीना

Thursday, Sep 19, 2024-06:35 PM (IST)


लंदन: एक मॉडल के रूप में फेमस हुईं हॉलीवुड एक्ट्रेस केली ब्रूक ने रेडियो और टेलीविजन में भी अपना करियर बनाया। केली अपने लुक को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।केली हर आउटफिट को बखूबी कैरी करती हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आती ही तेजी से वायरल हो जाती हैं।

PunjabKesari

हाल ही में केली को पति Jeremy Parisi के साथ स्पाॅट किया गया। इस दौरान केली का स्टाइलिश लुक देखने को मिला।

PunjabKesari

लुक की बात करें तो केली वाइन कलर के टाॅप और ब्लू डेनिम जींस में स्टाइलिश दिखीं। उन्होंने मिनिमल मेकअप से लुक को पूरा किया था। वहीं Jeremy Parisi टी-शर्ट और जींस में हैंडसम दिखे। इस दौरान केली डाॅग के साथ मस्ती करती दिखीं। 

 

 

PunjabKesari

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News