केंडल जेनर ने एक्टिववियर ब्रांड के लिए करवाया फोटोशूट, हसीना ने स्पोर्टी लुक में दिखाया फिट फिगर

Friday, Jan 10, 2025-04:34 PM (IST)

लंदन: केंडल जेनर हॉलीवुड की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक हैं। केंडल को अक्सर सिटी में बोल्ड लुक्स में स्पॉट किया जाता है। इस समय केंडल की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर छाईं हुईं हैं। 29 की सुपरमॉडल को नए साल की शुरुआत में एक्टिववियर ब्रांड के लिए एक शानदार फोटोशूट करवाया।

PunjabKesari

फोटोशूट के लिए उन्होंने फिगर-हगिंग स्पोर्ट्स ब्रा और लेगिंग के साथ-साथ छोटे क्रॉप टॉप और बहुत ही फॉर्म-फिटिंग बॉडीसूट पहने हुए हैं।

PunjabKesari

 

उन्होंने बेसबॉल कैप, हेडबैंड और ओवरसाइज़ पुलओवर पहनकर अपने लुक को पूरा किया। ब्रांड के लिए  केंडर ने जो लुक अपनाया है वो  80 और 90 के दशक के खेल फैशन शूट की याद दिलाता है। फैंस केंडल की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News