‘द ग्रोव’ मॉल में शॉपिंग करने पहुंची रिहाना ने खींचा सबका ध्यान, रेड लेदर जैकेट में दिखीं बेहद स्टाइलिश

Wednesday, Dec 17, 2025-05:51 PM (IST)

लॉस एंजेलिस. पॉप सिंगर और फैशन आइकन रिहाना एक बार फिर अपने स्टाइल को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, बीते दिन हसीना को लॉस एंजेलिस में ‘द ग्रोव’ शॉपिंग मॉल में स्पॉट किया गया, जहां वो अपने लुक से हर किसी का ध्यान खींचती नजर आईं। अब रिहाना की ये ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

 PunjabKesari
लुक की बात करें तो इस दौरान 37 साल की रिहाना ओवरसाइज़ रेड लेदर जैकेट पहने नजर आईं। इस जैकेट के साथ उन्होंने सिंपल व्हाइट  टी-शर्ट और ढीली ब्लैक पैंट कैरी की, जो उनके लुक को कूल और कम्फर्टेबल बना रही है।

PunjabKesari

अपने आउटफिट को और स्टाइलिश बनाने के लिए रिहाना ने यांकीज़ कैप, काले सनग्लासेस और गोल्ड बेल्ट के साथ एक्सेसराइज़ किया। पैरों में उन्होंने स्नेकस्किन पॉइंटेड-टो हील्स पहनी, जिससे उनके लुक में एलिगेंस का तड़का लग गया।

PunjabKesari

वहीं, डायमंड स्टड ईयररिंग्स और गोल्ड चेन नेकलेस ने उनके पूरे लुक को और ज्यादा ग्लैमरस बना दिया।

PunjabKesari

 

रिहाना इन दिनों छुट्टियों की तैयारियों में भी बिज़ी हैं। ऐसे में वह अपने पार्टनर रैपर ए$एपी रॉकी और अपने बच्चों के लिए शॉपिंग करती नजर आती हैं।

PunjabKesari

 

 

बता दें कि रिहाना और ए$एपी रॉकी तीन बच्चों के माता-पिता हैं—बड़े बेटे आरज़ेडए (3 साल), रियट (2 साल) और हाल ही में जन्मी तीन महीने की बेटी रॉकी।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News