बर्थडे पार्टी के बाद Jeff Bezos संग शॉपिंग करने पहुंची Lauren Sanchez, हाथों में हाथ थामे दिखा कपल

Monday, Dec 22, 2025-05:27 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क. छुट्टियों के मौसम में लॉरेन सांचेज और अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस को कोलोराडो के मशहूर स्की टाउन एस्पेन में साथ देखा गया। यह जगह सेलिब्रिटीज़ के बीच काफी पॉपुलर मानी जाती है। दोनों यहां शॉपिंग के दौरान स्पॉट हुए, जहां उनका स्टाइलिश अंदाज़ लोगों का खूब ध्यान खींचता दिखा।

PunjabKesari

एस्पेन की सड़कों पर लॉरेन और जेफ को एक-दूसरे का हाथ थामे घूमते हुए देखा गया। शॉपिंग के दौरान लॉरेन ने म्यूट पर्पल रंग का वेलवेट कोट पहना, जिस पर गहरे बरगंडी रेड फर की खूबसूरत डिटेलिंग है।

PunjabKesari

इस स्टाइलिश आउटरवेयर के साथ उन्होंने ऑल-ब्लैक आउटफिट कैरी किया, जिसमें लो-कट टॉप और टाइट-फिटिंग पैंट्स शामिल हैं। वहीं 61 वर्षीय जेफ बेजोस भी अपने लुक में काफी डैपर नजर आए।

PunjabKesari
इस ट्रिप से ठीक एक दिन पहले लॉरेन सांचेज ने अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। इस खास मौके पर उन्होंने एक भव्य पार्टी रखी थी, जिसमें कार्दशियन परिवार समेत कई मशहूर चेहरे शामिल हुए थे।

PunjabKesari

जन्मदिन के जश्न के बाद जेफ बेजोस लॉरेन को शॉपिंग पर ले गए, जिससे यह आउटिंग और भी खास बन गई।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News