मदर्स डे: विराट ने शेयर की बेटी वामिका संग अनुष्का की Unseen तस्वीर,मां और सास पर भी उड़ेला प्यार
Monday, May 12, 2025-12:05 PM (IST)

मुंबई: दुनियाभर में रविवार को मदर्स डे मनाया गया। इस दिन आम लोग से लेकर सेलेब्स तक सभी मां के लिए अपना प्रेम जाहिर करते नजर आ रहे हैं।भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने भी अपनी बच्चों की मम्मी यानि एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के नाम प्यार भरा पोस्ट किया। मदर्स डे पर विराट ने बीवी और बेटी वामिका की एक अनदेखी फोटो शेयर की।इसमें उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है।
अनुष्का के अलावा विराट ने अपनी मां और सासू मां की भी तस्वीरें शेयर की है। न्होंने प्यार लुटाते हुए लिखा- 'दुनिया की सभी माताओं को मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं एक मां की कोख से पैदा हुआ, एक मां ने मुझे बेटे के रूप में स्वीकार किया और एक को हमारे बच्चों के लिए मजबूत, पालन-पोषण करने वाली, प्यार करने वाली और प्रोटेक्टिव मां के रूप में विकसित होते देखा।' विराट ने अपनी वाइफ को टैग करते हुए लिखा, 'हम आपसे हर दिन और भी ज्यादा प्यार करते हैं।'
अनुष्का शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी मां की एक अनदेखी फोटो पोस्ट की। अगली तस्वीर में सासू मां पर प्यार लुटाया। उन्होंने लिखा, 'दुनिया भर की सभी खूबसूरत माताओं को मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं।'
बता दें कि अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में विराट कोहली से शादी की थी। शादी के बाद साल 2021 में उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया।अनुष्का ने 11 जनवरी 2021 को बेटी को जन्म दिया जिसका नाम वामिका रखा।इसके बाद 15 फरवरी 2024 को उनके बेटा अकाय हुआ।