बाथरोब में चिल करती कियारा के प्रेग्नेंसी ग्लो पर टिकी सबकी निगाह, चटकारे लेकर पिज्जा-मैक्रोन खा रही है पति संग बेबी मून एंजाॅय कर रही मॉम-टू-बी
Wednesday, Apr 30, 2025-11:02 AM (IST)

मुंबई: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इस वक्त अपनी ज़िंदगी के सबसे खुशहाल और खास फेज़ का आनंद ले रहे हैं। यह स्टार कपल जल्द ही पैरेंटहुड को अपनाने के लिए तैयार है। दोनों की पब्लिक अपीयरेंस अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रही हैं लेकिन अब कियारा आडवाणी की लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट ने जैसे खुशखबरी में चार चांद लगा दिए।
पोस्ट में कियारा ने अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी बेबymoon की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं , जिसमें वह बेहद प्यारी और glowing 'mom-to-be' नजर आ रही हैं।
इस तस्वीर में अपनी प्रेग्नेंसी ग्लो को शानदार अंदाज़ में फ्लॉन्ट करती हुई कियारा आडवाणीएक ओपन कैफे में स्वादिष्ट खाना एंजॉय कर रही हैं।
इसके बाद उन्होंने एक सुंदर फूलों से सजे गुलदान की तस्वीर शेयर की, जिसके पास एक कागज भी रखा था हालांकि कियारा ने उसकी डिटेल्स को सफेद दिल वाले इमोजी से छिपा दिया।
एक कोआला बेबी की पेड़ पर बैठी प्यारी सी तस्वीर
टेस्टी पिज्ज़ा,रंग-बिरंगे मैकैरून्स,और फ्रेश फ्रूट क्रीम।
इनके अलावा, कियारा ने एक ऐसी तस्वीर भी शेयर की जिसमें वह नो-मेकअप लुक में समंदर किनारे बाथरोब पहने बैठी थीं। उनकी ये तस्वीर बेहद सादी लेकिन दिल को छू लेने वाली।
काम की बात करें तो कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म 'War 2' में नजर आने वाली हैं जिसमें उनके साथ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिकाओं में हैं।यह मेगा बजट फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज़ होने जा रही है, और इसमें कियारा एक दमदार भूमिका में नजर आएंगी।वहीं दूसरी ओर सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म 'परम सुंदरी' के साथ जिसमें उनकी को-स्टार होंगी जान्हवी कपूर। यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई है और 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।