''भूल भुलैया 2'' के प्रमोशन के दौरान कियारा आडवाणी ने सुशांत को किया याद, कहा- ''वह सेट पर थकते नहीं थे, सिर्फ दो घंटे सोते थे''

Monday, May 16, 2022-01:36 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इन दिनों एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान फिल्म 'एम .एस धोनी' और सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात की। कियारा ने सुशांत के साथ 'एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में काम किया था। 

PunjabKesari
कियारा ने कहा- 'औरंगाबाद में हम फिल्म का कोई गाना शूट कर रहे थे। मुझे याद है कि पूरे दिन शूटिंग करने के बाद लगभग आठ बजे हमारा पैकअप हुआ। उसके अगले दिन सुबह 4 हमारी फ्लाइट थी, इसलिए हमने उस रात पूरी हम दोनों ने बातें की। उस दौरान सुशांत ने अपनी पूरी जर्नी मेरे साथ शेयर की। कैसे वह इंजीनियर बनें, प्रीति जिंटा के साथ बैकअप डांसर रहा और कैसे उसे धोनी मिली।'

PunjabKesari
कियारा ने आगे कहा- 'सुशांत के पास बहुत सारी किताबें थी, जिसे वे पढ़ते थे। मुझे याद है उस दौरान मैंने उनकी बातें सुनने के बाद सुशांत से कहा था कि किसी दिन कोई ना कोई तुम पर बायोपिक जरूर बनाएगा, क्योंकि तुम्हारी कहानी और जर्नी काफी दिलचस्प रही। वह बहुत एनर्जैटिक थे। वह सेट पर थकते भी नहीं थे। सुशांत एक बेहद नेचुरल एक्टर था।'

PunjabKesari
इसके अलावा कियारा ने कहा- वो सिर्फ दो घंटे सोते थे और कहते थे कि इंसान को सिर्फ दो घंटे की ही नींद की जरूरत होती है। चाहे इंसान कितना ही क्यों ना सोता हो लेकिन उनका दिमाग सिर्फ दो घंटे के लिए ही रेस्ट मोड पर जाता है और इसलिए उन्हें सिर्फ दो घंटे की ही नींद चाहिए होती है। दो घंटे की नींद के बाद भी अगले दिन चुस्त-दुरुस्त लगते थे।

PunjabKesari
बता दें सुशांत की 'एम.एस.धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' साल 2016 में रिलीज हुई थी। इसमें सुशांत ने क्रिकेटर एमएस धोनी का रोल प्ले किया था। कियारा धोनी की पत्नी साक्षी के किरदार में नजर आई थी। इसमें दोनों के काम को काफी पसंद किया गया था। 


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News