कीकू शारदा ने किया बड़ा खुलासा, क्या अब नहीं दिखेंगे कपिल शर्मा शो में?
Thursday, Oct 16, 2025-12:50 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: कॉमेडी की दुनिया में अपने खास अंदाज़ और जबरदस्त टाइमिंग के लिए मशहूर कीकू शारदा बीते कुछ दिनों से खबरों में बने हुए थे। हाल ही में राइज एंड फॉल’ से बाहर निकलने के बाद से कीकू शारदा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही थीं। ट्रॉफी न जीत पाने के बाद से उनकी वापसी को लेकर कई सवाल उठने लगे। वहीं, कुछ दिनों पहले अचानक यह अफवाह फैल गई कि कीकू ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ को अलविदा कह सकते हैं, जिससे उनके फैंस में चिंता की लहर दौड़ गई। अब खुद कीकू ने इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कहा है कि वे कपिल और टीम के साथ जुड़े रहेंगे और शो नहीं छोड़ेंगे।
शो छोड़ने की खबरों पर कीकू ने क्या कहा?
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कीकू शारदा ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा: "मैं कपिल और शो को छोड़ ही नहीं सकता। हम सब मिलकर बहुत मज़ा करते हैं।" उन्होंने यह भी बताया कि वो पहले से ही शो के लिए लॉक थे और उन्हें खुद भी नहीं पता था कि ये खबरें कैसे फैल गईं। "जब मैं ‘राइज एंड फॉल’ शो से बाहर आया, तब पता चला कि लोग सोच रहे हैं मैंने कपिल शर्मा शो छोड़ दिया है। पर ऐसा बिल्कुल नहीं है। मैं अब भी टीम का हिस्सा हूं और पूरी तैयारी के साथ शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है।"
कपिल शर्मा शो के लिए क्यों है कीकू का लगाव?
कीकू ने बताया कि कपिल शर्मा के साथ उनका जुड़ाव सिर्फ पेशेवर नहीं, बल्कि बेहद भावनात्मक है। "मैंने कई और प्रोजेक्ट्स को छोड़ दिया है सिर्फ इस शो के लिए। ये मेरे दिल के करीब है। जब आप स्टेज पर होते हैं, लोगों को हंसाते हैं, सेलिब्रिटीज से मिलते हैं — उस एक्सपीरियंस की बात ही अलग है। "उन्होंने आगे कहा कि "ये शो मेरे लिए एक नशे की तरह है — हंसी, एनर्जी और ऑडियंस से मिलती पॉजिटिव वाइब्स को मैं कभी अलविदा नहीं कह सकता।"
कीकू बोले – आसान नहीं था ये सफर
कीकू हाल ही में एक रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में भी नजर आए थे, जहां उन्होंने अपने कंफर्ट ज़ोन से बाहर निकलकर चुनौतीपूर्ण स्थितियों का सामना किया। इस अनुभव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा: "ये यात्रा आसान नहीं थी। काफी थकाने वाली थी, लेकिन उतनी ही मजेदार भी। वहां मैंने लोगों के सोचने के तरीके को समझा, और खुद को भी नए नज़रिए से देखा।"
फैंस को मिली राहत, फिर लौटेगा कॉमेडी का डोज़
कीकू शारदा की ये सफाई उनके फैन्स के लिए किसी राहत से कम नहीं है। कॉमिक टाइमिंग और कपिल के साथ उनकी केमिस्ट्री को लोग सालों से पसंद करते आए हैं। 13 सालों से इस शो का हिस्सा रहकर कीकू ने खुद को टीवी इंडस्ट्री के सबसे चहेते कॉमेडियंस में शुमार कर लिया है। उनका कहना साफ है —"मैं यहां हूं, और यहीं रहूंगा। हंसी की ये यात्रा अभी खत्म नहीं हुई है!"