No Comment Please...कृष्णा अभिषेक संग झगड़े पर कीकू शारदा से पूछा सवाल, तो मिला यह जवाब

Friday, Aug 22, 2025-02:28 PM (IST)

मुंबई: बी-टाउन के गलियारों में इन दिनों काॅमेडियन कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक के चर्चे हैं। ऐसा लगता है कि कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक के बीच कुछ ठीक नहीं है। हाल ही कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की लड़ाई का वीडियो सामने आया जिसने फैंस को हैरान कर दिया। वहीं वायरल वीडियो के बाद जब कीकू से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कृष्णा अभिषेक संग मनमुटाव या इस झगड़े के वीडियो पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

PunjabKesari


एक रिपोर्ट के मुताबिक कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा से संपर्क किया गया और लड़ाई के बारे में पूछा गया। जहां कृष्णा ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। वहीं कीकू शारदा ने कुछ भी कमेंट करने से मना कर दिया।

PunjabKesari

गौरतलब है कि सामने आए वीडियो में कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक दोनों 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के प्रैक्टिस शेड्यूल के लिए झगड़ते दिखे जबकि शो का क्रू उन्हें शांत करवा रहा था। 

PunjabKesari

 

वीडियो में कीकू शारदा कह रहे हैं- 'मैं टाइम पास कर रहा हूं?' इस पर कृष्णा अभिषेक नाराज होकर बोलते हैं- 'तो ठीक है फिर, आप करलो। मेरेको कोई प्रॉब्लम नहीं है। मैं जाता हूं यहां से।' यह सुनकर कीकू शारदा कहते हैं- 'बात वो नहीं है। बात ये है कि अगर मुझे बुलाया गया है तो अपना खत्म कर लूं ना पहले।' कृष्णा ने फिर कीकू से कहा- 'भाई मैं आपसे प्यार करता हूं और बहुत इज्जत करता हूं। मैं आप पर अपनी आवाज ऊंची नहीं करना चाहता।' तब कीकू ने कहा, 'रेज़ वॉइस का बात नहीं है। आप इसको गलत तरीके से लेके जा रहे हो।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by bollywoodconnect (@bollywoodconnect2)

झगड़े की असल वजह तो सामने नहीं आई है पर वायरल वीडियो में एक क्रू मेंबर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आपका जब कॉल आया मैंने आपको बोला पर इनका जब कॉल आया मैंने इनको भी बोला हुआ था।  कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक की लड़ाई देख फैंस को झटका लगा। हालांकि, कुछ यूजर्स ने इसे 'पीआर स्टंट' बताया। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News