37 साल बाद दुनिया के सामने प्रिंसेस डायना का क्रॉस पेंडेंट लेकर आईं किम कार्दशियन, व्हाइट गुच्ची गाउन में हसीना ने ढाया कहर
Tuesday, Nov 05, 2024-03:59 PM (IST)
लंदन: किम कार्दशियन हमेशा से अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में किम कार्दशियन अपने लुक्स को लेकर खबरों में बनी हैं। शनिवार को लॉस एंजिलिस में LACMA Art + Film Gala इवेंट आयोजित किया गया। इस इवेंट में तमाम स्टार्स के बीच किम कार्दशियन ने भी खूब रौनक बढ़ाई। अपने फैशन को लेकर लाइमलाइट में रहने वाली किम इस बार अपने क्रॉस नेकलेस को लेकर चर्चा में रहीं। दरअसल,किम उसी क्रॉस नेकलेस में दिखीं, जिसे कभी प्रिंसेस डायना ने पहनी थीं।
किम के लुक की बात करें तो इवेंट के लिए उन्होंने व्हाइट गुच्ची गाउन को चुना। जिसकी प्लंजिंग नेकलाइन को वेस्ट तक डीप बनाया जिसमें उनका मिडरिफ एरिया फ्लॉन्ट हो रहा है। वहीं स्कर्ट पोर्शन को बॉडी फिटेड रखते हुए पीछे स्लिट कट दिया। ऊपर से हसीना ने मैचिंग श्रग कहे या फिर ट्रेल कैरी की जिसकी स्लीव्स को उन्होंने शोल की तरह हाथों में डाला और ट्रेल को पीछे छोड़ दिया।
हालांकि हसीना के गाउन से ज्यादा उनकी जूलरी सबको दीवाना बना गईं और सबकी नजरें उसी पर जा टिकीं। किम उसी क्रॉस नेकलेस में दिखीं, जिसे कभी प्रिंसेस डायना ने पहनी थीं। जहां प्रिंसेस डायना ने इस पेंडेंट को बड़े डिसेंट गाउन के साथ पेयर किया, तो किम ने इसमें ग्लैमर का तड़का लगा दिया। उन्होंने इसे पर्ल माना के साथ पेयर किया जिसके साथ डायमेंड और वाइट आउटफिट के साथ पर्पल पेंडेंट से ऐड हो रहा कलर शानदार लगा।
बता दें कि दिवंगत प्रिंसेस डायना ने ये नेकलेस साल 1987 में आयोजित एक चैरिटी इवेंट में इसे पहना था। इस नेकलेस को अटल्ला क्रॉस नेकलेस भी कहते हैं जिसे किम ने पिछले साल नीलामी में करोड़ों में ($197,453 यानी करीब 1,66,15,571 रुपये ) खरीदा था। इसके बाद अब पहली बार किम ने इस नेकलेस को पहना है जिसपर उन्हें बहुत कुछ सुनना पड़ रहा है।
किम के इस लुक पर सोशल मीडिया ने उनकी ऐसी-तैसी कर दी है। लोगों ने कहा है, 'ये समझ आता है कि प्रिंसेस डायना एक क्लास और ब्यूटी रही हैं, लेकिन किम प्लास्टिक हैं।' एक ने कहा- किम कार्दशियन प्रिंसेस डायना के एक बाल के बराबर भी नहीं हो सकती हैं। एक और ने कहा- ये प्रिंसेस डायना और चर्च के लिए भी एक तरह से अपमान है।
11 स्क्वायर कट एमेथिस्ट, गोल्ड, सिल्वर और सर्कुलर कट डायमंड से बना ये पेंडेंट वैसे तो 4 दशक पुराना है, लेकिन आज भी इसकी चमक बरकरार है। तभी तो किम के इसे पहनकर आते ही फिर से ये छा गया।