किम शर्मा-हर्षवर्धन राणे का हुआ ब्रेकअप! सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को किया अनफाॅलो

Sunday, Apr 21, 2019-01:45 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा और हर्षवर्धन राणे को लेकर हाल ही में एक खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। दरअसल कुछ समय पहले तक जहां दोनों के इंस्टाग्राम पर प्यार का इजहार करते तस्वीरें भरी होती थीं। आज वहीं एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो भी नहीं करते हैं। इतना ही नहीं किम ने एक पोस्ट में दोस्ती को रिलेशनशिप से बेहतर बताया।

PunjabKesari,किम शर्मा इमेज,किम शर्मा फोटो,किम शर्मा पिक्चर,हर्षवर्धन राणे इमेज,हर्षवर्धन राणे फोटो, हर्षवर्धन राणे पिक्चर

स्पाॅटबाॅय की खबर के मुताबिक जब उन्होंने दोनों से बात करनी चाहिए तो उन्होंने इस पर कोई बात नहीं की। हालांकि दोनों के करीबी सूत्र ने बताया है कि हां, किम और हर्षवर्धन अब एक साथ नहीं हैं। इसके पीछे की वजह क्या है ये तो हमें नहीं पता लेकिन सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से बनाई गई इन दोनों की दूरी बता रही है कि अब इनके रास्ते भी अलग हो चुके हैं। 

PunjabKesari,किम शर्मा इमेज,किम शर्मा फोटो,किम शर्मा पिक्चर,हर्षवर्धन राणे इमेज,हर्षवर्धन राणे फोटो, हर्षवर्धन राणे पिक्चर

बता दें कि शुरुआत में तो इन दोनों ने अपने रिश्ते को छिपाया लेकिन बाद में सोशल मीडिया पर दोनों अपने प्यार का इजहार करते नजर आ चुके हैं। इससे पहले भी दोनों को एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया था जहां पर किम हर्षवर्धन के किस करती हुई दिखीं थी। उनकी यह तस्वीर सोशल साइट पर काफी वायरल हुई थी। 

PunjabKesari,किम शर्मा इमेज,किम शर्मा फोटो,किम शर्मा पिक्चर,हर्षवर्धन राणे इमेज,हर्षवर्धन राणे फोटो, हर्षवर्धन राणे पिक्चर

काम की बात करें तो किम इन दिनों फिल्मों से दूर हैं। वहीं हर्षवर्धन को आखिरी बार फिल्म 'पलटन' में देखा गया था।

PunjabKesari,किम शर्मा इमेज,किम शर्मा फोटो,किम शर्मा पिक्चर,हर्षवर्धन राणे इमेज,हर्षवर्धन राणे फोटो, हर्षवर्धन राणे पिक्चर


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News