ब्रेकअप के बाद फिर प्यार में तारा सुतारिया, रैपर बादशाह को कर रहीं डेट!शिल्पा शेट्टी ने खोली पोल
Friday, Apr 18, 2025-11:58 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं। अब एक बार फिर तारा सुतारिया अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, इस बार रैपर बादशाह के साथ उनके लिंकअप के रूमर्स फैल गए हैं। ये अफवाहें तब शुरू हुई जब शिल्पा शेट्टी ने एक रियलिटी शो में तारा और बादशाह के कथित रिश्ते के बारे में एक बड़ा हिंट दिया। उन्होंने तारा का नाम लेकर बादशाह को मज़ाकिया अंदाज़ में चिढ़ाया जिससे वह शरमा गए और अटकलों को हवा मिल गई।
दरअसल, शिल्पा ने कहा था-"बादशाह मैंने सुना है कि दिन में भी तारे देख रहे हैं आप तारा देख रहे हैं आप। अरे, 90 के दशक का दौर हम लोग सेलिब्रेट कर रहे हैं एक गाना याद आया मुझे खास तौर पर सिर्फ आप के लिए। 'टन टना टन टन टन टन टन तारा,चलती है क्या 9 से 12?' यही गाना गा रहे हैं ना आप, तुम लाल क्यों हो गए हो?" शिल्पा शेट्टी की बातें सुनकर बादशाह ब्लश करने लगे जिससे उनके और तारा सुतारिया के बीच रोमांस की अटकलें तेज हो गई हैं।
Ye kya ho raha hai?
byu/Relevant_Engine_1555 inBollyBlindsNGossip
बता दें कि तारा सुतारिया पहले अभिनेता आदर जैन के साथ रिलेशनशिप में थीं हालांकि ये जोड़ी नवंबर 2023 में अलग हो गईं थी। इस साल आदार ने अलेखा आडवाणी के साथ शादी कर ली थी। वहीं तारा सुतारिया के अरुणोदय सिंह के साथ डेटिंग की अफवाह भी फैली थी हालांकि अभी तक इस पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।