शादी के 15 साल बाद टूटा घर: एक्टर को नहीं पड़ा कोई फर्क,बोले-'रोते-बिलखते नहीं रह सकता'

Saturday, Jul 12, 2025-12:39 PM (IST)

मुंबई:'ये रिश्ता क्या कहलाता' फेम लता सबरवाल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं।दरअसल पिछले महीने उन्होंने एक्टर संजीव सेठ से 15 साल की शादी टूटने की अनाउंसमेंट की थी। लता ने सोशल मीडिया पर अपने सैपरेशन के बारे में एक नोट शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया था। वहीं अब संजीव ने लता संग अलग होने पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी। 

PunjabKesari


एक वेबपोर्टल को दिए इंटरव्यू में  संजीव ने कहा-'जो हुआ वह बहुत दुखद है लेकिन मैं इस पर रोते-बिलखते नहीं रह सकता। ज़िंदगी चलती रहती है और आगे बढ़ना ही पड़ता है। मैं अभी अपने काम पर फोकस कर  रहा हूं। फ़िलहाल मैं अपने बच्चों के साथ समय बिताना चाहता हूं और अपनी आगे की ज़िंदगी पर ध्यान देना चाहता हूं।'

PunjabKesari

लता सबरवाल ने इंस्टाग्राम पर अपने संजीव सेठ संग अपने ऑफिशियल सैपरेशन की कंफर्मेशन देते हुए लिखा था-'लंबी चुप्पी के बाद... मैं अनाउंस करती हूं कि मैं (लता सबरवाल) अपने पति (श्री संजीव सेठ) से अलग हो गई हूं। मुझे एक प्यारा सा बेटा देने के लिए मैं उनका ग्रेटिट्यूड करती हूं। मैं उनके फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं देती हूं। मैं सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि प्लीज मेरी और मेरे परिवार की शांति की रिस्पेक्ट करें और इस बारे में कोई सवाल न पूछें या कॉल न करें। ग्रेटिट्यूड। लता सबरवाल।'

PunjabKesari

लता और संजीव की मुलाकात 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी और दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। उन्होंने 2010 में शादी की थी। लता अक्सर संजीव को अपने यूट्यूब चैनल पर दिखाती थीं।दोनों ने नच बलिए 6 में भी साथ काम किया था।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News