लंदन में केएल राहुल का फैमिली संग क्वालिटी टाइम: साले साहब संग रेस्टोरेंट में एंजाॅय, पापा की उंगली थामें इवारा की तस्वीर ने चुराया दिल

Wednesday, Aug 06, 2025-02:15 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस आथिया शेट्टी के पति और भारत के क्रिकेटर केएल राहुल ने इंग्लैंड में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। इस रोमांचक सीरीज़ का अंत 2-2 की बराबरी पर हुआ। राहुल ने पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए 500 से ज़्यादा रन बनाए जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।सीरीज़ समाप्त होने के बाद अब केएल राहुल अपने परिवार के साथ ब्रेक पर हैं। उन्होंने अपनी नन्हीं बेटी इवारा और बहनोई अहान शेट्टी के साथ प्यारे पलों की तस्वीरें शेयर कीं।

PunjabKesari

एक तस्वीर में केएल राहुल इंग्लैंड की सैर करते, एक रेस्टोरेंट में अहान के साथ मेन्यू देखते और पार्क में मस्ती करते नजर आए।

PunjabKesari

लेकिन सबसे खास उनकी बेटी इवारा की तस्वीर है जिसमें वह उनके हाथ को पकड़े हुए है। केएल राहुल ने पोस्ट के साथ लिखा- "फैम" और सूरज व बुरी नजर वाले इमोजी जोड़े।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)

केएल राहुल और अथिया ने 24 मार्च, 2025 को अपनी बेटी इवारा का स्वागत किया था। अप्रैल में केएल के जन्मदिन पर उन्होंने इवारा की पहली तस्वीर साझा की और उसका नाम बताया- "इवारा ~ ईश्वर का उपहार।"

 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News