इंडिया कॉउचर वीक: रवीना की बेटी का हाथ थाम रैंप पर उतरे के लाडले, राशा- इब्राहिम के रॉयल लुक ने जीता सबका दिल
Friday, Aug 01, 2025-12:27 PM (IST)

मुंबई: 90 के दशक में एक्ट्रेस रवीना टंडन की खूबसूरती के चर्चे थे। वहीं अब उनकी 20 साल की लाडली राशा टंडन भी धूम मचा रही है। फिल्म में अपने एक्टिंग स्किल्स और डांस से दिल जीतने के लिए इस बार डीवा इंडिया कॉउचर वीक की रैंप वॉक पर उतरीं। राशा के साथ सैफ अली खान के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान भी किसी हीरो की तरह वॉक करते नजर आए।
राशा और इब्राहिम फेमस फैशन डिजाइनर जेजे वाल्या के लिए रैंप वॉक पर उतरे थे। एक तरफ राशा ने लहंगा पहनकर खूबसूरती दिखाई। दूसरी तरफ इब्राहिम भी काली रंग की शेरवानी में एकदम डैशिंग दिखे।
राशा ने लहंगे के साथ शीर फैब्रिक वाला ब्लाउज चुना। जिसके नीचे हसीना सीक्वेंस वर्क वाली ब्रालेट पहनी है। डीवा के ब्लाउज की राउंड नेकलाइन और शॉर्ट स्लीव्स हैं जिसपर फूलों वाली एम्ब्रॉयडरी की गई है। ब्लाउज को अट्रैक्टिव बनाने के लिए इसके बॉर्डर पर मोतियों वाली लटकन भी जोड़ी गई। इसके साथ उन्होंने काले रंग का लहंगा पहना है जिसपर अलग- अलग रंग के धागे के पैटर्न बनाए गए हैं।
उज हाई नेक वाला होने की वजह से राशा ने लहंगे के साथ गले में कुछ भी नहीं पहनना पड़ा। जबकि कानों में वो डायमंड के इयररिंग्स पहनी दिखीं। इसके अलावा राशा ने हाथों में चमचमाते हुए ब्रेसलेट पहनकर अपने लुक को खास बनाया।
इब्राहिम ब्लैक शेरवानी में खूब जचे जिसके बोल्ड शोल्डर उनके लुक को पॉवरफुल बना रहे हैं। शेरवानी के साथ में इब्राहिम ने पैठणी स्टाइल बॉट्म भी पहने।