''मैं कितना लकी हूं.. जेनेलिया के बर्थडे पर पति रितेश ने लुटाया दिल खोलकर प्यार, शेयर की ''मिसेज'' की खूबसूरत तस्वीरें

Tuesday, Aug 05, 2025-05:24 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा आज 5 अगस्त को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके को और भी खास बनाते हुए उनके पति और एक्टर रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक बेहद इमोशनल और प्यार भरा पोस्ट शेयर किया। साथ ही  रितेश ने अपने इंस्टाग्राम पर जेनेलिया की कुछ अनदेखी और खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। उनका ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया।
SnapInsta

 
रितेश देशमुख ने पत्नी जेनेलिया संग की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा: "जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी पत्नी, मेरा प्यार। तुम्हारा जन्मदिन मुझे यह याद दिलाता है कि मैं कितना खुशकिस्मत हूं कि तुम मेरी जिंदगी का हिस्सा हो।"

SnapInsta
उन्होंने आगे लिखा- "तुम एक अद्भुत इंसान हो—तुम मुझे हंसाती हो, हमारे बच्चों की सबसे अच्छी मां हो, एक प्यारी बेटी हो, और एक सच्ची दोस्त हो। तुम में इतनी खूबियां हैं, और तुम हमेशा दूसरों के लिए समय निकालती हो।"

  SnapInsta


रितेश ने आगे जोड़ा: "तुम मुझे चिढ़ाती हो, मजाक करती हो, दोस्तों के बीच मेरे राज खोलती हो और मुझे शर्मिंदा कर देती हो, लेकिन मैं इन सबको बहुत प्यार करता हूं। तुम हमेशा मेरा साथ देती हो, मेरा हौसला बढ़ाती हो और मेरा सबसे बड़ा सहारा हो। तुम मुझे बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा देती हो। मैं बहुत लकी हूं कि तुम मेरी जिंदगी में हो। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और अपनी पूरी जिंदगी तुम्हें ये दिखाने में बिताना चाहता हूं। जन्मदिन मुबारक हो, मेरी जान।"

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd)

शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कभी जेनेलिया ट्रेडिशनल लुक तो कभी कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं। कई तस्वीरों में वह अपने बच्चों संग मस्ती करती दिख रही हैं तो किसी में पति रितेश संग क्यूट पोज देती नजर आ रही हैं। यानि हर तस्वीर में जेनेलिया का अंदाज बेहद ही प्यारा लग रहा है। वहीं, कई तस्वीरों में रितेश अपनी प्यारी पत्नी को बाहों में भरकर प्यार भी लुटा रहे हैं।

 SnapInsta


रितेश और जेनेलिया की लव स्टोरी
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की पहली मुलाकात साल 2002 में फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के सेट पर हुई थी, जो दोनों की डेब्यू फिल्म थी। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती चली गई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। कई सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 3 फरवरी 2012 को दोनों ने मराठी रीति-रिवाजों से शादी कर ली। आज वे दो बच्चों के माता-पिता हैं और इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News