फिल्म हजारों करोड़ कमा रही, तो क्या वे पीड़ित परिवार को 20 करोड़ नहीं दे सकते..मंत्री कोमाटिरेड्डी ने अल्लू अर्जुन को घेरा
Monday, Dec 23, 2024-04:38 PM (IST)
मुंबई. साउथ स्टार अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 जहां बॉक्स ऑफिस पर ऊंची छलांगे लगा रही है, वहीं एक्टर इसके भगदड़ मामले को लेकर बुरी तरह मुसीबतों में घिरे हुए हैं। पहले जेल, फिर बेल और फिर घर पर प्रदर्शनकारियों का हमला..अल्लू अर्जुन को लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अब हाल ही में मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने भगदड़ मामले में हुई महिला की मौत को लेकर अल्लू अर्जुन को घेरा है।
हाल ही में कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने प्रेस से बातचीत में कहा कि ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने अल्लू अर्जुन से मांग की कि वे फिल्म के कलेक्शन में से 20 करोड़ निकालकर भगदड़ में मारी गई महिला के परिवार की मदद करें।
कोमाटिरेड्डी ने आगे बात करते हुए कहा कि एक्टर को थिएटर में न जाने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने इसे अनसुना कर दिय।. उनकी खुली छत वाली कार से फैंस का अभिवादन किया गया, जिससे भीड़ बेकाबू हो गई। इस भगदड़ में रेवती नाम की महिला की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। मंत्री ने आरोप लगाया कि अल्लू अर्जुन को पुलिस ने स्थिति की गंभीरता बताई थी, फिर भी उन्होंने फिल्म देखने पर जोर दिया।
मंत्री ने कहा कि उनकी फिल्म ने बड़ा कलेक्शन किया है। जब उनकी फिल्म हजारों करोड़ का कलेक्शन कर रही है, तो क्या वे पीड़ित परिवार को ₹20 करोड़ की मदद नहीं कर सकते? ये मेरी मांग है कि अल्लू अर्जुन और फिल्म निर्माता परिवार की मदद करें।'
कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी का ये बयान प्रदर्शनकारियों द्वारा अल्लू अर्जुन के घर में तोड़फोड़ के तुरंत बाद आया, जो पीड़ित के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। वहीं, घर पर हुए हमले के बाद अल्लू अर्जुन के बच्चों को उनके दादा के घर भेज दिया गया है।