Christmas Eve पर रोमांटिक मूड में दिखे कर्टनी और ट्रैविस,मिसेज क्लॉस बन एक्ट्रेस ने जीता सबका दिल

Thursday, Dec 26, 2024-12:47 PM (IST)

लंदनः देश-दुनिया में 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार खूब धूमधाम से मनाया गया। वहीं, हॉलीवुड स्टार कर्टनी कार्दशियन और उनके पति ट्रैविस बार्कर क्रिसमस की पूर्व संध्या पर अपने खास पलों में  तरह खोए नजर आए। 45 वर्षीय रियलिटी स्टार और 49 वर्षीय ब्लिंक-182 के ड्रमर ने अपनी रोमांटिक रात की झलकियां अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें दोनों एक-दूसरे को गले लगाते और प्यार के मूड में नजर रहे हैं। कपल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पऱ खूब वायरल हो रही हैं।

Preview

 

कर्टनी और ट्रैविस ने क्रिसमस के जश्न को खास बनाने के लिए अपने घर को बेहद खूबसूरती से सजाया। कमरे में टिनसेल से सजा क्रिसमस ट्री और चमचमाती रोशनी ने माहौल को और भी जादुई बना दिया।

Preview


इस दौरान कर्टनी भी क्रिसमस के रंग में रंगी नजर आईं। उन्होंने व्हाइट फर वाली रेड सांता क्लॉस वाली ड्रेस पहनी और बेहद खूबसूरत लगीं।

Preview

सांता लुक कैरी किए वह अपने पति के प्यार में खोई नजर आईं।

Preview

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों इस खास मौके पर एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने का आनंद ले रहे हैं।

Preview

दोनों का काफी रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। फैंस कपल की इन तस्वीर को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर उनकी केमिस्ट्री की तारीफ भी कर रहे हैं।

Preview


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News