पहली वेडिंग एनिवर्सरी पर कृति ने पति पुलकित पर लुटाया प्यार, कहा-शादी के बाद जिंदगी किसी पार्टी से कम नहीं
Sunday, Mar 16, 2025-04:39 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के लविंग कपल्स में से एक कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट 15 मार्च को अपनी पहली शादी की सालगिरह मनाई। इस मौके पर कपल के फैंस और करीबी उन्हें खूब बधाई देते नजर आए। वहीं, कृति खरबंदा ने इस खास दिन पर एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर करते हुए अपने पति पुलकित को वेडिंग एनिवर्सरी की शुभकामनाएं दीं।
कृति खरबंदा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा 'हमारी शादी बहुत भावुक थी, लेकिन उसके बाद से जिंदगी किसी पार्टी से कम नहीं रही! हमें पहला जन्मदिन मुबारक!' कृति के वीडियो पोस्ट में दोनों के शादी के जश्न की खूबसूरत तस्वीरों का ढेर सारा कलेक्शन देखने को मिला।
बता दें, कृति और पुलकित की शादी पिछले साल 15 मार्च को हरियाणा के मानेसर शहर में हुई थी, अपने यादगार दिन पर कृति ने गुलाबी रंग के सीक्विन वाला लहंगा पहना था जिसमें वो बेहद खूबसूरत लगी थीं, जबकि पुलकित ने मिंट ग्रीन रंग की शेरवानी पहनी थी।
वर्कफ्रंट पर, कृति और पुलकित दोनों ओटीटी प्लेटफार्मों पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। कृति को क्राइम ड्रामा सीरीज "राणा नायडू सीजन 2" में देखा जाएगा वह सनी सिंह के साथ नियो-नोयर कॉमिक ट्रेजेडी "रिस्की रोमियो" में भी अभिनय करेंगी।