कृति सेनन के हाथ से निकली मीना कुमारी की बायोपिक, इस फेमस एक्ट्रेस ने किया रिप्लेस

Sunday, Nov 02, 2025-11:36 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड में लंबे समय से चर्चा में रही मीना कुमारी की बायोपिक को लेकर अब एक नया अपडेट सामने आया है। कुछ समय पहले तक कहा जा रहा था कि मशहूर डिजाइनर-निर्देशक मनीष मल्होत्रा दिग्गज मीना कुमारी के जीवन पर आधारित एक फिल्म बना रहे हैं, जिसमें कृति सेनन मुख्य भूमिका निभाने वाली थीं। हालांकि, लंबे समय तक कोई नई जानकारी सामने न आने के बाद यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया माना जा रहा था।

 

PunjabKesari

 

ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार, यह प्रोजेक्ट दोबारा शुरू किया जा चुका है, लेकिन इसमें एक बड़ा बदलाव किया गया है। कृति सेनन को रिप्लेस कर अब कियारा आडवाणी को मीना कुमारी का किरदार निभाने के लिए चुना गया है।

मीना कुमारी बनेंगी कियारा आडवाणी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा आडवाणी को इस रोल के लिए उपयुक्त माना गया है। मेकर्स का मानना है कि कियारा में वह ग्रेस, इमोशनल डेप्थ और क्लासिक एलेगेंस है जो मीना कुमारी जैसे दिग्गज कलाकार के किरदार को पर्दे पर जीवंत कर सकती है।

कियारा न सिर्फ इस किरदार को निभाने के लिए तैयार हैं, बल्कि वह इसे बेहतर तरीके से समझने और अपनाने के लिए उर्दू सीखने की भी कोशिश कर रही हैं। बताया जा रहा है कि वह मीना कुमारी की पुरानी फिल्में देखकर और उनके इंटरव्यूज का अध्ययन कर रही हैं ताकि उनके हावभाव और डायलॉग डिलीवरी को सही ढंग से दर्शा सकें।

कहानी मीना और कमाल अमरोही की ज़िंदगी पर आधारित

फिल्म का निर्माण प्रोड्यूसर बिलाल अमरोही कर रहे हैं। कहानी मीना कुमारी और उनके पति कमाल अमरोही की ज़िंदगी पर आधारित होगी। यह वही जोड़ी है जिन्होंने 1972 में सदाबहार फिल्म ‘पाकीज़ा’ बनाई थी, जो भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक मानी जाती है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में मीना कुमारी और कमाल अमरोही के बीच के रिश्ते की जटिलताओं, उनके संघर्षों और कला के प्रति उनकी निष्ठा को गहराई से दिखाया जाएगा।


 कब रिलीज होगी फिल्म?

सूत्रों के अनुसार, फिल्म की शूटिंग अगले साल के पहले छमाही (फर्स्ट हाफ) में शुरू की जाएगी। इस हिसाब से फिल्म 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में रिलीज हो सकती है। कियारा इस दौरान अपने किरदार की तैयारी में पूरी तरह जुटी रहेंगी।
 
 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News