ट्रेडिशनल कपड़ों में कृति सेनन ने किया डांस, शेयर किया मज़ेदार Video
Sunday, Nov 24, 2019-02:24 AM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर कृति की तस्वीरों व वीडियो इंटरनेट पर वायरल होती रहती है। हाल ही में कृति ने सोशल मीडिया पर ट्रेडिशनल कपड़ों में डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में वह अपनी फिल्म ‘लुका छुपी' के गाने कोका-कोला पर थिरक रही हैं। इस गाने में कृति पारंपरिक साड़ी पहनें ‘लुका छुपी' के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। उनकी यह वीडियो उनके वैनिटी वैन के अंदर ली गई है।
कृति सेनन अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘मिमी' की तैयारी में बिजी हैं, लेकिन इससे पहले वह अर्जुन कपूर के साथ फिल्म ‘पानीपत' में नजर आएंगी। पानीपत में कृति पार्वती बाई के किरदार में नजर आएंगी।