Good News: मम्मी-पापा बने सिद्धार्थ- कियारा, कपल के घर पधारी ''लक्ष्मी''
Tuesday, Jul 15, 2025-11:11 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैं जिस पल का इंतजार कर रहे थे आखिरकार वो समय आ ही गया। कियारा और सिद्धार्थ माता-पिता बन गए है। जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा ने बेटी को जन्म दिया है।
घर में लक्ष्मी के आने से पूरा परिवार खुश है। उनकी नन्हीं परी ने मंगलवार को मुंबई के एक अस्पताल में जन्म लिया हालांकि अब तक 'शेरशाह' स्टार्स की ओर से इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस की ओर से उन्हें बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई है। सभी इस प्यारी खबर से बेहद उत्साहित हैं और और भी अपडेट्स का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
याद दिला दें कि कपल 28 फरवरी को अपनी दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी के कुछ ही दिन बाद प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। इस पोस्ट में दोनों ने अपने हाथों में एक जोड़ी छोटे-छोटे बुने हुए मोजे पकड़े हुए थे जो इस नए जीवन की प्यारी सी झलक थी।तस्वीर शेयर करते हुए कपल ने लिखा:'हमारी ज़िंदगी का सबसे बड़ा तोहफ़ा जल्द आने वाला है।'
यह खुशखबरी उस वक्त आई है जब कुछ दिन पहले ही कियारा आडवाणी को मुंबई के एक क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया गया था। उस समय उनके साथ उनके माता-पिता और पति सिद्धार्थ मल्होत्रा भी मौजूद थे।
प्रेग्रेंसी अनाउंस के बाद से ही कियारामीडिया से दूरी बनाए रखी थी और एक बड़ी सी छतरी के पीछे छिपते हुए नजर आई थीं, जिससे उनकी प्राइवेसी बनी रहे। अब जब उनकी बेटी का जन्म हो चुका है, फैंस और सेलेब्स से उन्हें लगातार ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं।