दिवाली पर परिवार को खूब खली पंकज धीर की कमी, ससुर को याद कर बोलीं बहू कृतिका- त्योहार कितने भारी लगते हैं, जब..
Wednesday, Oct 22, 2025-04:25 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर पंकज धीर अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 15 अक्टूबर को 68 साल की उम्र में निधन हो गया, जिससे फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को बड़ा सदमा लगा। वहीं, पंकज के निधन से उनका परिवार, बीवी, बहू और बेटे बुरी तरह टूट गए और उन्हें नम आंखों से विदाई देते नजर आए। इस बार परिवार की पंकज धीर के बिना पहली दिवाली थी तो ऐसे में सब उन्हें बहुत मिस करते नजर आए। खास कर पंकज की बहू कृतिका सेंगर उन्हें सबसे ज्यादा याद करती नजर आईं। ससुर की याद में किया उनका पोस्ट इस बात का गवाह है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
कृतिका सेंगर ने ससुर की याद में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि ससुरजी के बिना त्योहार मनाना कितना मुश्किल है।
एक्ट्रेस ने एक दीए की फोटो शेयर कर लिखा- 'जब आप किसी अपने को खो देते हैं, आपको एहसास होता है कि त्योहार कितने भारी लग सकते हैं।' इसके साथ ही उन्होंने दिल टूटने वाली इमोजी पोस्ट की है।
कैसे हुआ पंकज का निधन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंकज धीर कैंसर से जंग लड़ रहे थे। उनका कैंसर ठीक भी हो गया था, मगर उन्हें दोबारा कैंसर हो गया, जिसकी वजह से उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई और वे इस दुनिया को अलविदा कह गए।