वक्फ संशोधन बिल के सपोर्ट में KRK,कहा- ''ये करप्ट मुसलमानों की संस्था है, सरकार ने अच्छा काम किया''

Thursday, Apr 03, 2025-05:04 PM (IST)

मुबंई: देशभर में इस समय वक्फ संशोधन बिल 2025 को लेकर बवाल मचा है। बीजेपी सरकार की तरफ से 2 अप्रैल को ये बिल लोकसभी में पेश किया गया था जहां ये बहुमत के साथ पास हो गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) समेत देश के ज्यादातर मुसलमान इस बिल के विरोध में है।

PunjabKesari

इस बीच एक मुस्लिम एक्टर ने वक्फ संशोधन बिल 2025 का सपोर्ट किया। ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि विवादित बयानों के लिए फेमस केआरके हैं।

PunjabKesari

 

केआरके ने पोस्ट में लिखा- 'वक्फ बोर्ड ने मेरे या मेरे किसी दोस्त या मेरे किसी रिश्तेदार या मेरे पूरे गांव या इलाके के किसी भी शख्स के लिए क्या किया है? कुछ भी नहीं। वक्फ बोर्ड कुछ भ्रष्ट मुसलमानों के लिए अपनी रसोई चलाने की एक संस्था है. इसलिए बीजेपी सरकार ने वक्फ बिल में संशोधन करके अच्छा काम किया है। मैं अमित शाह और पीएम मोदी जी का पूरा समर्थन करूंगा अगर वे इस संस्था को पूरी तरह से खत्म कर दें।'

 

PunjabKesari

बता दें कि बुधवार (2 अप्रैल, 2025) को लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया गया था। 12 घंटे की लंबी चर्चा के बाद आधी रात को ये बिल निचली सदन में पास हो गया है। लोकसभा में इस बिल के सपोर्ट में 288 वोट पड़े। वहीं बिल के खिलाफ 232 वोट दिए गए। 3 अप्रैल को वक्फ संशोधन बिल को राज्य सभा में पेश किया गया है। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News