कंगना रनौत को CRPF कमांडो सिक्योरिटी मिलने पर कुबरा सेठ ने उठाए सवाल, बोलीं- ''क्या यह मेरे टैक्स से जा रहा है?''

Tuesday, Sep 08, 2020-12:21 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच का विवाद खत्म नहीं हो रहा है। संजय राउत ने हाल ही में कंगना के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।

PunjabKesari

इसके साथ ही उन्होंने कंगना को धमकी भी दी, जिसके बाद केंद्र सरकार ने कंगना की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें Y स्तर की सुरक्षा दी है।  कंगना को मिली इस सुरक्षा पर लोगों ने कई सवाल उठाए।

PunjabKesari

इस बात को लेकर अब बाॅलीवुड एक्ट्रेस कुबरा सैत ने भी ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में गना को मिलने वाली सुरक्षा को लेकर सवाल किए, साथ ही पूछा कि क्या यह मेरे टैक्स में से जा रहा है।

PunjabKesari

 

अभी यह साफ नहीं हुआ है कि क्या उन्हें इस सुरक्षा के लिए सरकार को भुगतान करना होगा या नहीं। एक अधिकारी ने बताया कि वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा में 10 सशस्त्र कमांडो को तैनात किया जाता है, जो शिफ्ट के हिसाब से हर समय उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

PunjabKesari

बता दें कि कुछ दिन पहले कंगना ने ट्वीट करते हुए सांसद संजय राउत पर 'मुंबई न आने की' धमकी देने का आरोप लगाया था। कंगना ने कहा था-  ''शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे मुंबई न आने के लिए धमकी दी है। पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है।

PunjabKesari

ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की तरह क्यों लग रही है?" कंगना के इस ट्वीट के बाद मुद्दा काफी गर्म हो गया। इस बाद मुंबई के गृहमंत्री अनिल देशमुख और शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना को लेकर कई बातें कहीं। जहां एक तरह सोशल मीडिया कंगना के इस बयान के बाद उन्हें ट्रोल कर रहा है। वहीं कुछ उनका समर्थन भी कर रहे हैं।


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News