गाने ना मिलने पर कुमार सानू का छलका दर्द, कहा- पता नहीं लोगों का प्यार असली है या नकली?

Thursday, Aug 08, 2024-11:51 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. 90 के दशक के जाने माने सिंगर कुमार सानू आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में हिट सॉन्ग देकर लोगों का दिल जीता है। उनके कई गाने आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं। हालांकि, अब वह ज्यादा गाने गाते नजर नहीं आते। इसी बीच, हाल ही में सिंगर ने बॉलीवुड में काम के अवसरों की कमी पर अपनी निराशा जाहिर की है।

PunjabKesari

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में कुमार सानू से पूछा गया कि इन दिनों उन्हें ज्यादा क्यों नहीं सुना जाता हैं, तो इस पर सिंगर का दर्द छलक पड़ा और उन्होंने कहा, "मेरा सफर अभी तक बहुत अच्छा ही रहा है, इंडस्ट्री में हर कोई मेरा सम्मान करता है। पर सबसे बड़ी बात ये है कि लोग रिस्पेक्ट तो देते हैं, प्यार देते हैं, हमारा गाना भी सुनते हैं... मुझे नहीं पता कि वे हिंदी फिल्मों में और गानों के लिए मेरी आवाज का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहे हैं।'

 

सिंगर ने कहा, “ये सवाल मन में होता है कि जब मैं उनके सामने हूं तो वे इतना प्यार दिखा रहे हैं। मुझे नहीं पता कि यह असली है या नहीं। चाहे कुछ भी हो, वे सम्मान जरूर देते हैं।''

PunjabKesari


आगे उन्होंने कहा, "अगर हम गा सकते हैं, तो हमसे क्यों नहीं गवाते? इनके (निर्माताओं) मन में क्यों नहीं आता? मैं शो कर रहा हूं, मेरी एक फैन फॉलोइंग है. मैं जहां भी जाता हूं देखता हूं कि शो बिक रहे हैं। जनता की मांग है। मैं इस साल अक्टूबर और नवंबर में लाइव शो का एक और सेट भी ला रहा हूं। अगर इंडस्ट्री वाले समझ जाएं तो अच्छी बात है, नहीं तो उनका दुर्भाग्य है।"

बता दें, कुमार सानू का आखिरी गाना 2015 में आई फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ का ‘दर्द करारा’ था। उन्होंने फिल्म ‘सिम्बा’ के लिए 2018 में ‘आंख मारे’ के रीमेक में भी गाना गाया था। इससे पहले वह 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से 'तुझे देखा तो', 'साजन' से 'मेरा दिल भी कितना पागल है' और '1942 : ए लव स्टोरी' से 'एक लड़की को देखा' जैसे हिट गाने देकर लोगों के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ चुके हैं। उन्होंने अपनी आइकोनिक आवाज के लिए कई पुरस्कार भी अपने नाम किए हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News