बाॅयफ्रेंड संग ''कुंडली भाग्य'' की एक्ट्रेस ने लिए सात फेरे, दुल्हन के लिबास में दिखीं खूबसूरत
Tuesday, Dec 03, 2019-10:47 AM (IST)

मुंबई: इंडस्टी में ऑनस्क्रीन तो कई जोड़ियां बनती रहती हैं मगर कुछ जोड़ियां ऑफ स्क्रीन भी बनी हैं और सक्सेसफुल रही हैं। टीवी और बाॅलीवुड के कई स्टार्स ने इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ शादी रचाई। वहीं अब टीवी की दुनिया में एक और कपल शादी के बंधन में बंध गया।
सीरियल कुंडली भाग्य में शर्लिन का किरदार निभा रहीं रुही चतुर्वेदी ने 2 दिसंबर को एक्टर शिवेंद्र ओम साईनियोल संग जयपुर के नजर बाघ पैलेस शादी रचाई। शादी की कई तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल हो रही हैं।
तस्वीरों में एक्ट्रेस रेड कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ब्राइडल लुक में रुही बला की खूबसरत दिख रही हैं। वहीं शिवेंद्र शेरवानी में हैंडसम दिख रहे हैं। कपल की शादी की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि कपल ने इसी साल अगस्त में सगाई की थी। कपल की बात करें तो दोनों एक दूसरे को पिछले 13 सालों से जानते हैं। दोनों की शानदार बॉन्डिंग को तस्वीरों में देखा जा सकता है।
काम की बात करें तो कुंडली भाग्य से रुही ने टीवी वर्ल्ड में डेब्यू किया है। पहले ही शो से रुही ने लोगों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता पाई है। कुंडली भाग्य में श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर लीड रोल में हैं। वहीं शिवेंद्र छोटी सरदानी के अलावा विक्रम बताल में बी नजर आ चुके हैं।