बाॅयफ्रेंड संग ''कुंडली भाग्य'' की एक्ट्रेस ने लिए सात फेरे, दुल्हन के लिबास में दिखीं खूबसूरत

Tuesday, Dec 03, 2019-10:47 AM (IST)

मुंबई: इंडस्टी में ऑनस्क्रीन तो कई जोड़ियां बनती रहती हैं मगर कुछ जोड़ियां ऑफ स्क्रीन भी बनी हैं और सक्सेसफुल रही हैं। टीवी और बाॅलीवुड के कई स्टार्स ने इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ शादी रचाई। वहीं अब टीवी की दुनिया में एक और कपल शादी के बंधन में बंध गया।

PunjabKesari

सीरियल कुंडली भाग्य में शर्लिन का किरदार निभा रहीं रुही चतुर्वेदी ने 2 दिसंबर को एक्टर शिवेंद्र ओम साईनियोल संग जयपुर के नजर बाघ पैलेस शादी रचाई। शादी की कई तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

तस्वीरों में एक्ट्रेस रेड कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ब्राइडल लुक में रुही बला की खूबसरत दिख रही हैं। वहीं शिवेंद्र शेरवानी में हैंडसम दिख रहे हैं। कपल की शादी की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।  

PunjabKesari

बता दें कि कपल ने इसी साल अगस्त में सगाई की थी। कपल की बात करें तो दोनों एक दूसरे को पिछले 13 सालों से जानते हैं। दोनों की शानदार बॉन्डिंग को तस्वीरों में देखा जा सकता है।

PunjabKesari

काम की बात करें तो कुंडली भाग्य से रुही ने टीवी वर्ल्ड में डेब्यू किया है। पहले ही शो से रुही ने लोगों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता पाई है। कुंडली भाग्य में श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर लीड रोल में हैं। वहीं शिवेंद्र छोटी सरदानी के अलावा विक्रम बताल में बी नजर आ चुके हैं। 

 

View this post on Instagram

Congratulations @ruhiiiiiiiiii & @shivendraa_om_saainiyol 😇 . . . #shivkirooh #shivkiroohkishaddi #redweddingdress #wedding #brideoftheday #groomoftheday

A post shared by Ruhiiii fc (@ruhiiii_squad) on

 

View this post on Instagram

The bride & the bridesmaid are dancing in order to welcome the groom . . . #shivkirooh #shivkiroohkishaddi #wedding #bridesmaids #brideoftheday #groomoftheday #redweddingdress @ruhiiiiiiiiii

A post shared by Ruhiiii fc (@ruhiiii_squad) on


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News