जेनिफर एनिस्टन को फिर मिला नया प्यार, जिम कर्टिस के साथ यॉट पर खूबसूरत लम्हें बिताती दिखीं एक्ट्रेस
Sunday, Jul 13, 2025-05:15 PM (IST)

लंदन. हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन की ज़िंदगी में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दी है और इस बार यह रिश्ता पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और कूल नजर आ रहा है। 56 वर्षीय स्टार इन दिनों हैंडसम हिप्नोटिस्ट और लाइफ कोच जिम कर्टिस के साथ समय बिता रही हैं। हाल ही में दोनों को स्पेन के मालोर्का में एक यॉट पर छुट्टियां मनाते हुए देखा गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
यॉट पर बिताए गए खूबसूरत पलों में जेनिफर और जिम के बीच की केमिस्ट्री साफ देखी जा सकती है।
एक तस्वीर में जेनिफर को जिम की लेग पर हाथ रखे देखा जा सकता है, जबकि दोनों अपने दोस्तों के साथ बातचीत में मशगूल थे।
एक और मोमेंट में जिम ने जेनिफर को पीठ पर मसाज करती दिखीं। इसके बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आकर फोन भी साथ में देखते दिखे।
एक अन्य तस्वीर में जिम को जेनिफर के बालों में हाथ फेरते हुए भी देखा गया।
एक समय ऐसा भी आया जब लोगों को लगा कि दोनों ने यॉट की डेक पर एक-दूसरे को किस किया, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
दो बार तलाक ले चुकी हैं जेनिफर
जेनिफर एनिस्टन की निजी ज़िंदगी हमेशा सुर्खियों में रही है। उन्होंने पहले ब्रैड पिट और फिर जस्टिन थेरॉक्स से शादी की थी, लेकिन दोनों ही शादियां सफल नहीं हुई और उनका तलाक हो गया। अब ऐसा लगता है कि जेनिफर को आखिरकार फिर से प्यार मिला है और वो इस नए रिश्ते में बेहद खुश हैं।