''लापता लेडीज'' की फूल का ग्लैमरस लुक वायरल, ब्लैक ऑफ-शोल्डर गाउन में बटरफ्लाई सी इतराईं नितांशी गोयल

Monday, Aug 25, 2025-12:50 PM (IST)

मुंबई. कम उम्र में ही अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुकीं एक्ट्रेस नितांशी गोयल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ‘लापता लेडीज’ फिल्म में फूल के मासूम किरदार से लोगों का दिल जीतने वाली नितांशी अब सोशल मीडिया पर भी एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देख एक बार फिर फैंस उनके दीवाने हो गए है। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
SnapInsta

 

इन लेटेस्ट फोटोज़ में नितांशी ब्लैक कलर के ऑफ-शोल्डर गाउन में नजर आ रही हैं। गाउन के फ्रंट पर बटरफ्लाई पैटर्न डिज़ाइन बना हुआ है, जो उनके आउटफिट को एक एलिगेंट टच दे रहा है। यह लुक सिंपल होते हुए भी काफी क्लासी और आकर्षक लग रहा है।

SnapInsta

 

नितांशी ने अपने इस लुक को ग्लॉसी मेकअप और खुले लहराते बालों के साथ पूरा किया है। उन्होंने अपने गले में एक मैचिंग नेकलेस पहना है, जो उनके आउटफिट के साथ पूरी तरह मेल खा रहा है। उनकी मिलियन डॉलर स्माइल इस पूरे लुक को और भी खास बना रही है।

SnapInsta


कुछ ही घंटों में नितांशी की इन तस्वीरों पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे। हर कोई उनके स्टाइल और ग्रेस की सराहना कर रहा है।

SnapInsta


नितांशी का करियर 
 
बता दें कि नितांशी गोयल ने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स से की थी। वह ‘थपकी प्यार की’, ‘पेशवा बाजीराव’ और ‘कर्मफल दाता शनि’ जैसे लोकप्रिय शोज़ में नजर आ चुकी हैं। छोटे पर्दे पर पहचान बनाने के बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा और ‘लापता लेडीज’ से दर्शकों का दिल जीत लिया।

 

SnapInsta

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News