Lakme Fashion Week के रैंप पर चंकी पांडे की बेटी का जलवा, मेटल, चेन और सिक्कों से सजे ब्लाउज पर टिकी सबकी नजर
Thursday, Mar 27, 2025-12:37 PM (IST)

मुंबई: 26 मार्च को लैक्मे फैशन वीक 2025 का आगाज हुआ। ये फैशन वीक जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर मुंबई में हो रहा है। इस प्रतिष्ठित इवेंट का आयोजन फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) के सहयोग से किया गया।फैशन वीक की ओपनिंग मशहूर डिजाइनर अनामिका खन्ना ने अपने खास 'सिल्वर कॉलर' कलेक्शन के साथ की। इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने रैंप पर वॉक कर शोस्टॉपर बनकर सभी का दिल जीत लिया।
इवेंट में अनन्या पांडे एक खास लुक में नजर आईं, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया। उन्होंने डार्क ब्लू हाई-वेस्ट प्लाजो पैंट पहनी थी जिस पर मेटैलिक पैटर्न बने थे। सबसे ज्यादा चर्चा में उनका स्टेटमेंट ब्लाउज रहा जिसने उनके लुक को और भी खास बना दिया।
अनन्या पांडे का ब्लाउज एक अनोखे डिज़ाइन का था जिसे मेटल, चेन और छोटे सिक्कों से सजाया गया था। इस क्रिस-क्रॉस पैटर्न वाले ब्लाउज ने उन्हें एक फ्यूजन लुक दिया जो पारंपरिक और मॉडर्न फैशन का बेहतरीन मिश्रण था। यह स्टाइलिश ब्लाउज किसी आर्मर की तरह लग रहा था जो अनन्या की पर्सनालिटी को और भी बोल्ड और स्टनिंग बना रहा था।
उन्होंने अपने लुक को सिंपल रखा और सिर्फ मेटल सिल्वर बैंगल्स कैरी किए जो उनके आउटफिट से पूरी तरह मेल खा रहे थेअनन्या ने अपने बालों को टाइट स्लीक बन में बांधा जिससे उनका चेहरा और आउटफिट ज्यादा उभरकर नजर आए। अनन्या ने स्मोकी आईशैडो, न्यूट्रल शेड्स और न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक लगाई जिससे उनका लुक परफेक्ट और एलिगेंट नजर आया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। वह अपनी फिल्मों में बिजी हैं। वो जल्द ही अक्षय कुमार के साथ 'केसरी चैप्टर 2' में नजर आने वाली हैं।