Lakmé Fashion Week: लो कट ब्लाउज पहन नए जमाने की दुल्हन बनी करीना, ईद पर पटौदी खानदान की बहू ने कराया चांद का दीदार

Monday, Mar 31, 2025-12:41 PM (IST)

मुंबई: करीना कपूर खान किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्टिंग के साथ-साथ बेबो अपने सबसे यूनिक अंदाज के चलते फैंस की फेवरेट बनी हुई हैं। यही वजह है कि जब भी पटौदी खानदान की बहुरानी किसी भी इवेंट का हिस्सा बनती हैं तो सारी लाइमलाइट ही चुरा लेती हैं। वहीं अब 4 साल बाद करीना ने लैक्मे फैशन वीक में वापसी की और छा गईं। 

PunjabKesari

सैफ अली खान की बेगम एकदम सज-संवरकर फैशन वीक के लिए पहुंचीं। उन्होंने फूलों से सजी साड़ी पेयर की थी। इस साड़ी के साथ लो-कट ब्लाउज पेयर कर नए जमाने की दुल्हन की तरह सज-संवरकर कर करीना ने हर किसी का दिल चुरा लिया। 

PunjabKesari

करीना इंडस्ट्री के बेस्ट डिजाइनरों में से एक मनीष मल्होत्रा की खूबसूरत कस्टम मेड आइवरी साड़ी पहनकर तैयार हुईं जिसे लेस के साथ ही वाइट पर्ल्स से सजाया गया है।इसे पहनकर वह सही मायने में राजघराने की महारानी जैसी वाइब्स दे गईं। 

PunjabKesari

करीना ने इस मॉर्डन ट्विस्ट वाली साड़ी के साथ दो दुपट्टों को स्टाइल किया है। जिन्हें उन्होंने दोनों शोल्डर पर ओपन करके कैरी किया। जहां एक को उन्होंने बैक साइड से ले जाकर अपनी कलाई पर बांध लिया तो दूसरे को ऐसे ही ओपन रखा।
 PunjabKesari

इस स्टनिंग साड़ी लुक और भी खूबसूरत बनाने के लिए करीना ने डायमंड जूलरी पेयर की। जहां उनका फ्लोरल पैटर्न वाला स्टेटमेंट चोकर सेट बेहद सुंदर लगा। वहीं मैचिंग स्टड ईयररिंग्स लुक को कॉम्प्लिमेंट कर गए। हसीना ने अपने मेकअप का भी खास ध्यान रखा। न्यूड लिप्स, ब्लश्ड चीक्स, ब्राउनिश शिमरी न्यूड आईशैडो और मस्कारा के साथ उन्होंने सबकुछ सटल और स्मूथ रखा। बालों को मिडिल पार्टीशन के साथ ओपन छोड़ दिया। करीना का ये अंदाज फैंस को काफी भा रहा है। 

PunjabKesari


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News