Nusrat Bharucha ने रैंप वॉक पर किया कुछ ऐसा कि जमकर ट्रोल हुई एक्ट्रेस, यूजर्स ने की तीखी आलोचना
Friday, Mar 28, 2025-05:38 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : नुसरत भरूचा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स ने उनपर तीखे कमेंट्स की बौछार कर दी है। वीडियो में नुसरत का रैंप वॉक दिखाया गया है, जिसमें एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा किया, जो यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया।
नुसरत का वायरल वीडियो
नुसरत भरूचा अक्सर अपने स्टाइल और फैशन सेंस को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। इस बार वायरल वीडियो में नुसरत एक फैशन शो के रैंप पर वॉक करती नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब वह रैंप पर चल रही होती हैं, तो उन्होंने एक लड़की को पीछे कर दिया और दूसरी लड़कियों को अपनी तरफ बुला लिया। इसके बाद उन्होंने एक स्माइली दी। इस वीडियो को लेकर यूजर्स ने नुसरत को घमंडी और एटीट्यूड वाली एक्ट्रेस बताना शुरू कर दिया।
यूजर्स ने किया ट्रोल
वीडियो को देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने नुसरत को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'घमंडी।' दूसरे ने लिखा, 'मैडम, यह सोशल मीडिया का जमाना है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'यह एटीट्यूड ठीक नहीं है।' कुछ यूजर्स ने तो उन्हें यह भी कहा कि वह किसी की रिस्पेक्ट नहीं करतीं। वहीं, एक यूजर ने इस वीडियो को नुसरत का आत्मविश्वास बताते हुए उनकी तारीफ भी की।
इस वायरल वीडियो को लेकर नुसरत के फैंस और आलोचक दोनों ही अपनी-अपनी राय दे रहे हैं, लेकिन इस मामले ने एक बार फिर से एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना दिया है।