पति और बेटे संग अलाना का सेलिब्रेशन: फूलों वाली ड्रेस में दिखाया ग्लैमरस अंदाज, अनन्या पांडे की बहन ने लुक्स से फिर दी हीरोइनों को मात
Tuesday, Mar 18, 2025-03:02 PM (IST)

मुंबई: अनन्या पांडे की चचेरी बहन अलाना पांडे को अगर सोशल मीडिया क्वीन कहें तो कुछ गलत नहीं होगा। सीना का फैशन सेंस इतना शानदार है कि उसके सामने बॉलीवुड की अच्छी- अच्छी हसीनाओं का पत्ता साफ हो जाए। अलाना आए दिन अपने स्टनिंग लुक्स से लोगों का दिल जीत लेती हैं।
वहीं एक प्यारे से बेटे की मां बनने के बाद भी हसीना का ग्लैम फैक्टर कम नहीं हुआ। एक बार फिर अलाना ने अपने हुस्न से लोगों को दीवाना बना दिया। दरअसल, अलाना ने हाल ही में अपनी सेकंड वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी। जहां केक से लेकर डेकोर और उनके कपड़े तक, सबकुछ थीम के हिसाब से रहा। ऐसे में उन्होंने पति आइवर और बेटे रिवर के साथ कई सारी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। जहां हसीना को देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह एक बच्चे की मां हैं। अलाना के चेहरे पर निखार साफ दिख रहा है।
हसीना ने अपने लिए हाउस ऑफ CB लेबल की ड्रेस सिलेक्ट की। इस आइवरी ड्रेस पर खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट हो रखा है। स के अपर पोर्शन को बॉडी फिट रखते हुए नीचे प्लीट्स वाला डिजाइन दिया गया, तो नेकलाइन को वाइट लेस डीटेलिंग से हाइलाइट करके बो बनाई।
अलाना इसे मिनिमल येट स्टाइलिश जूलरी के साथ पेयर किया। उन्होंने Dior का खूबसूरत पर्ल नेकलेस पहना। Chanel का लाइट पिंक हैंडबैग कैरी किया जिसमें उनका ओवरऑल अंदाज दिल को जीत गया। अपने मेकअप को हसीना ने न्यूड ग्लॉसी टच दिया। जिससे उनके लिप्स, ब्लश्ड चीक्स और आईशैडो शाइन करने के साथ ही आउटफिट के साथ जचे। मिडिल पार्टीशन के साथ उन्होंने अपने बालों को स्ट्रैट करके खुला छोड़ दिया ।
आइवर ने बेज और क्रीम लाइन्स वाली शर्ट पहनी और साथ में आइवरी पैंट्स वियर की। वहीं बेटे रिवर का आइवरी शर्ट और शॉर्ट्स इतने क्यूट लगे कि सब की नजरें उन पर टिक रही थीं।