कल मां सरस्वती की पूजा थी...आज मां सरस्वती का विसर्जन..लता जी की मौत की खबर सुनकर रो पड़े फैंस, बोले-'मां अपने साथ हमारी दुनिया की सरस्वती...

Sunday, Feb 06, 2022-12:39 PM (IST)

मुंबई: आज एक युग का अंत हो गया..एक सुहाना सफर खत्म हो गया...टूटे दिल की दवा वो राग...उस राग‍िनी ने हमेशा के लिए अपनी आंखें मूंद ली। स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने दुन‍िया को अलव‍िदा कह दिया है। रविवार की सुबह देश और हिंदी सिनेमा को स्तब्ध कर देने वाली ये खबर आई।

PunjabKesari

स्वर कोकिला ने 8 बज कर 12 मिनट पर अंतिम सांस ली। उनके शरीर के कई अंग खराब हो गए थे। उनके निधन की खबर सुन पूरे देश में मातम छा गया है। हर कोई उन्हें याद कर रहा है। ऐसे में ट्विटर पर फैंस भी ट्वीट्स करते हुए गायिका को याद कर रहे हैं।

PunjabKesari

एक यूजर ने लिखा-'कल मां सरस्वती की पूजा थी और आज मां सरस्वती का विसर्जन..आज मां ने अपने साथ हमारी दुनिया की सरस्वती को ले गई..ऐसी ही हम नहीं बोलते थे उनके गले में  सरस्वती का वास है।'

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 

 

PunjabKesari

लता जी पिछले 26 दिनों से आईसीयू में भर्ती थीं. कुछ दिन पहले ही डॉक्टरों ने यह जानकारी दी थी कि उनकी हालत अब ठीक है और वेंटिलेटर से हटा दिया गया है, लेकिन बीते शनिवार को एक बार फिर तबीयत बिगड़ने के बाद उन्‍हें वापस वेंटिलेटर पर श‍िफ्ट कर दिया गया था। वह कोरोना से तो जंग जीत गई लेकिन जिंदगी की जंग हार गईं


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News