पति विक्की और मां संग इंदौर पहुंची Ankita Lokhande, पुराने घर को देख नहीं रुके आंसू,बोलीं-पापा होते तो...
Monday, Mar 03, 2025-12:14 PM (IST)

मुंबई: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टेली वर्ल्ड के चर्चित कपल्स में से एक हैं। दोनों सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें वो फूट-फूटकर रोती दिखाई दे रही हैं।
इस वीडयो को विक्की जैन ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी शेयर किया। दरअसल हाल ही में अंकिता अपने पति विक्की जैन और मां वंदना लोखंडे के साथ अपने बचपन के इंदौर वाले घर गई थीं। बचपन की याद ताजा करते हुए एक्ट्रेस को अपने पिता शशिकांत लोखंडे की याद आ गई और वो फूट फूटकर रोने लगीं। उनकी मां वंदना भी काफी इमोशनल हो गई थीं।
एक्ट्रेस ने इमोशनल होकर अपनी मां को गले लगाया और दोनों के आंसू नहीं थमे। एक्ट्रेस बोलती दिखाई दीं कि अगर पापा जिंदा होते तो मैं रोती नहीं वो नहीं हैं ना इसलिए आंसू रोक नहीं रहे हैं। गौरतलब है कि एक्ट्रेस के पिता शशिकांत लोखंडे का निधन साल 2023 में हो गया था।
उन्होंने पति को अपने रिश्तेदारों से भी मिलवाया। इसके बाद वो अपनी नानी के घर जाती हैं और कहती हैं कि मुझे मेरी नानी ने ही पाला है। वहीं अंकिता विक्की को इंदौर की खाने की फेमस दुकानों पर भी लेकर जाती हैं।
बता दें अंकिता और विक्की फिलहाल लाफ्टर शेफ्स के सीजन 2 में नजर आ रहे हैं। शो में उनके साथ एल्विश यादव, अब्दू रोजिक, सुदेश लहरी, मन्नारा चोपड़ा, रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह हैं।