दीपिका पादुकोण के नक्शे कदम पर  Kundali Bhagya की शर्लिन, नन्हीं परी का नाम रखा ''दुआ''

Wednesday, Feb 19, 2025-09:31 AM (IST)

मुंबई: 'कुंडली भाग्य' की एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी इस समय अपनी मदरहुड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं।  उन्होंने और उनके पति शिवेंद्र ओम सैनीयोल ने पिछले महीने एक बेटी का स्वागत किया था। घर के आंगन में बेटी की किलकारी गूंजने पर रूही चतुर्वेदी की खुशी सातवें आसमान पर है।

PunjabKesari

 

वहीं अब कपल की बेटी लगभग 2 महीने की हो गई है। ऐसे में कपल ने  उसके प्यारे से नाम का खुलासा किया है। उन्होंने लाडली की प्यारी सी झलक भी शेयर की है। तस्वीर में दोनों न्यूबाॅर्न बेबी का  हाथ थामें नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

 

कैप्शन में रूही ने अपनी बच्ची का नाम बताया और लिखा- 'दुआ रूही सैनीयोल।'  इसके साथ ही अपनी खुशी भी जताई। उन्होंने लिखा, 'यह विश्वास करना मुश्किल है कि हमारा परिवार पूरा हो गया है।' इस खूबसूरत नाम ने फैंस का दिल पिघला दिया और उनके चाहने वाले खुशी से झूम उठे। बता दें कि यही नाम एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी बेटी का भी रखा है।

View this post on Instagram

A post shared by Ruhi Chaturvedi (@ruhiiiiiiiiii)

 रूही चतुर्वेदी को 'कुंडली भाग्य' में शर्लिन खुराना के रोल के लिए जाना जाता है, जहां उन्होंने निगेटिव कैरेक्टर प्ले किया था। उनकी परफॉर्मेंस ने उन्हें हर घर में पहचान दिला दी। रूही फिलहाल मां बनने के खूबसूरत दौर से गुजर रही हैं। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News