समंदर किनारे बेटे संग लीजा की मस्ती, मां के बेबी बंप को Kiss करते दिखे जैक
Saturday, Oct 12, 2019-09:37 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन दूसरी बार मां बनने वाली हैं। लीजा अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को काफी एंजॉय कर रही हैं। वह आए दिन बेबी बंप फ्लाॅन्ट करते की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में लीजा की कुछ तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं।
इन तस्वीरों में वह बिकिनी में दिख रही हैं। सामने आईं इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का ब्लैक बिकिनी में बोल्ड लुक देखने को मिल रहा है। तस्वीर में लीजा स्वीमिंग पूल किनारे खड़े होकर बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस तस्वीर की खास बात ये है कि इसमें लीजा के बेटे उनके बेबी बंप को किस कर रहे हैं।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो लीजा ने 2016 में डिनो लालवानी से शादी की थी। मई 2017 में लीजा ने बेटे को जन्म दिया। लीजा के बेटे का नाम जैक लालवानी है। लीजा अक्सर बेटे संग अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं।
काम की बात करें तो लीजा लंबे समय के फिल्मों से दूर हैं। लीजा को आखिरी बार फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में देखा गया था।
इसमें रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में थे।
लीजा ने बॉलीवुड में डेब्यू साल 2010 में आई फिल्म 'आयशा' से किया था। इसके बाद लीजा 'हाउसफुल 3' 'क्वीन' और 'द शौकीन्स' जैसी फिल्मों में नजर आईं थीं। लीजा पॉपुलर रियलिटी टीवी शो इंडियाज नेक्स्ट मॉडल को जज कर चुकी हैं।