Indian Idol विनर पवनदीप राजन की हॉस्पिटल से आई Happy Pictures,बेटे का माथा चूम मां ने खूब लुटाया प्यार

Friday, May 23, 2025-12:44 PM (IST)

मुंबई: इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन का इसी महीने की शुरुआत में  एक्सीडेंट हो गया था। इस घटना में सिंगर को बहुत गहरी चोट आई थी और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। सोशल मीडिया पर कई वीडियोज भी सामने आए थे जिसमें पवनदीप बहुत गंभीर हालत में दिखे थे। फैंस उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

PunjabKesari

 

अब पवनदीप राजन की हालत में अब सुधार आ रहा है. उनकी टीम ने उनकी दो फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। दोनों फोटोज में सिंगर अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं। पवन हॉस्पिटल में बेड पर लेट दिख रहे हैं और उनकी मां प्यार से माथे को चूमती दिख रही है। दोनों के चेहरे पर स्माइल है। तस्वीर देखकर फैंस काफी भावुक हो गए और इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

बता दें कि 5 मई को वह अपने दोस्त और ड्राइवर के साथ ट्रैवल कर रहे थे, तभी उनके कार का एक्सीडेंट हो गया था।


हाल ही में बहुत बुरा एक्सीडेंट हो गया था। 5 मई को वह अपने दोस्त और ड्राइवर के साथ ट्रैवल कर रहे थे, तभी उनके कार का एक्सीडेंट हो गया था. इस घटना में सिंगर को बहुत गहरी चोट आई थी और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. सोशल मीडिया पर कई वीडियोज भी सामने आए थे, जिसमें पवनदीप बहुत गंभीर हालत में दिखे थे. फैंस उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. इस बीच उनकी लेटेस्ट तसवीर सामने आई है, जिसपर उनके चाहने वाले रिएक्ट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे.


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News