What! पिंक ब्रालेट-स्कर्ट में मैडोना की बेटी ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा, बड़े मंच पर बोल्ड होकर फ्लॉन्ट किए बिना शेव के आर्मपिट
Wednesday, Sep 15, 2021-11:16 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. 13 सितंबर को मेट गाला 2021 का आगाज हो चुका है, जिसमें हॉलीवुड स्टार्स एक से बढ़कर एक जलवे बिखेर रहे हैं। इसी बीच मैडोना की बेटी लौर्डेस लियोन पिंक कलर के आउटफिट में मेट गाला में पहुंची, जहां वह अपना जलवा बिखेरती नजर आईं। उनके हटके अंदाज में लोगों का खूब ध्यान खींचा। अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
मेट गाला में लौर्डेस लियोन पिंक कलर की शिमरी ब्रालेट-स्कर्ट पहनकर पहुंची। इस ड्रेस के साथ उन्होंने मैचिंग पर्स कैरी किया हुआ है।
स्मोकी आइज मेकअप, पिंक लिपस्टिक और खुले लंबे बालों से उन्होंने अपने लुक को कमप्लीट किया है।
कैमरे के सामने वह अपने बगल के बाल फ्लॉन्ट करते हुए स्ट्रॉन्ग मैसेज देने की कोशिश कर रही हैं।
उनके इतने बड़े मंच पर इस बोल्ड अंदाज की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।
बता दें, लौर्डेस लियोन अमेरिकी सिंगर मैडोना की बेटी हैं।