'लुका छिपी' के न्यू सॉन्ग में लॉन्ग-इलायची के साथ कार्तिक-कृति ने किया गृह प्रवेश

Monday, Feb 18, 2019-12:52 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म 'लुका छिपी' का चौथा गाना 'तू लॉन्ग में इलायची' रिलीज हो गया है। इस गानों को तुल्सी कुमार और तनिष्क बागची ने अपनी आवाज दी है। इस गाने में कार्तिक-कृति की शादी के बाद गृह प्रवेश की रस्में दिखा रहे है।

PunjabKesari

जहां इसमें इन दोनों का रोमांटिक अंदाज दिख रहा है, वहीं कई कृति टेंशन में भी नजर आ रही है। जानकारी के लिए बता दें कि ये गाना पंजाबी फिल्म 'लॉन्ग लायची' का टाइटल ट्रैक है। इसे पंजाबी सिंगर मन्नत नूर ने गाया था।  

PunjabKesari

बता दें कि फिल्म में कार्तिक और कृति लीड रोल में है। इनके अलावा फिल्म में पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक और अपारशक्ति खुराना भी है। ये फिल्म सिनेमाघरों में 1 मार्च को रिलीज हो रही है। 


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News